ओपन बुक विधि से होगी 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षाएं

Published on -
vyapam recruitmemnt

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण (Covid-19) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसका असर एक बार फिर से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है. सरकार छात्रों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है, लिहाजा वह लगातार छात्रों की कक्षाएं चलाने और परीक्षा के आयोजन के लिए निर्देश जारी कर रही है. जहां प्रदेश सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया है कि 9वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षाएं और 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं ओपन बुक विधि पर आधारित होगी. आदेश के मुताबिक सभी शासकीय विद्यालयों में छात्रों को स्कूल से प्रशन पत्र दिया जाएगा, जिसे छात्रों को परीक्षा की समय अवधि मे घर से हल कर के देना होगा ।

यह भी पढ़ें:-विवेक तन्खा की मांग- मप्र सरकार और चुनाव आयोग दमोह उपचुनाव स्थगित करें

प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण (Covid-19) और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. प्राचार्य अपने-अपने स्तर से अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय तय कर सकेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा, यदि शिक्षक चाहे तो वह उन्हें घर ले जाकर भी मूल्यांकन कर सकता है. आदेश के अनुसार, सभी विद्यालयों के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि 30 अप्रैल तक पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विमर्श पोर्टल पर ही परीक्षा परिणाम प्रदर्शित किया जाए.


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News