MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Jabalpur Crime News: 6 वर्षीय मासूम की गला रेतकर निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Jabalpur Crime News: 6 वर्षीय मासूम की गला रेतकर निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के जबलपुर (jabalpur) हनुमानताल थाना क्षेत्र में आज एक 6 बर्षीय मासूम की उसके पड़ोसी ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि थाना हनुमानताल में 6 मार्च को रात लगभग 8-30 बजे कदीर शाह उम्र 31 वर्ष निवासी कब्रिस्तान गेट न. 1 के अंदर ने बताया कि वह पुताई का काम करता है। आज उसका बेटा शादान, उम्र 6 वर्ष शाम लगभग 4 बजे घर के बाहर खेल रहा था।

जिसके न दिखने पर आसपास मोहल्ले मे तलाश करता रहा। शाम लगभग 6:15 बजे वह अपने बड़े भाई हिशामुद्दीन शाह के साथ पडोस मे रहने वाले नदीम शाह के घर गये। जिसका दरवाजा अंदर से बंद था।काफी देर तक आवाजा लगाने के बाद नदीम शाह ने बडी़ मुशकिल से दरवाजा खोला।

Read More: MP News: प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, मिलेगा रोजगार

अपने बड़े भाई के साथ नदीम के घर के अंदर गया तो देखा कि उसका बेटा शादान शाह घर के अंदर बोरी पर चित्त हालत मे पड़ा था। गले एवं एवं पेट में चोट होने से खून निकल रहा था। नदीम हाथ मे चाकू लिये था।जो कह रहा था कि जो मेरे पास आयेगा। उसको भी निपटा दूंगा। वह तुरंत अपने बड़े भाई के साथ बेटे शादान को इलाज हेतु विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाॅ डाक्टर ने चैक कर बेटे शादान को मृत घोषित कर दिया है। बेटे का शव विक्टोरिया मर्चुरी में रखा है।

शक में दे दिया वारदात को अंजाम

नदीम शाह उस पर शक करता था कि वह नदीम शाह की बहन की वीडियो बनाता है। इसी कारण नदीम शाह घर के बाहर खेल रहे उसके बेटे शादान शाह को पकड़कर अपने घर के अंदर ले गया और पेट में चाकू मारकर एवं चाकू से गला रेत कर उसके 6 वर्षिय बेटे की हत्या कर दी है।

घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया। गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी नंदीम शाह उम्र 26 वर्ष निवासी कब्रस्तान गेट न. 1 के अंदर को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी है।