Jitu Patwari’s Sweet Gesture : राजनीति में अक्सर तो यही होता है कि नेताओं का सारा समय अपने विपक्षी दल की आलोचना, आरोप प्रत्यारोप या श्रेय लेने की होड़ मे बीत जाता है। ख़ासकर बात करें प्रमुख विपक्षी दल की तो उनका काम ही सरकार की खामियां उजागर करना और जनता की आवाज़ उठाना है। लेकिन इस बीच कुछ सुबहें अलग तरह से भी आती हैं।
ऐसी ही एक सुबह थी जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष न तो किसी राजनैतिक रैली में थे न ही कोई धरना प्रदर्शन कर रहे थे। बल्कि उनके हाथों में गुलाब जामुन से भरा हुआ डिब्बा था जो कांग्रेस कार्यकर्ता उनके लिए लेकर आए थे। और जीतू पटवारी ने ख़ुद मुँह मीठा करने से पहले अपने आसपास खड़े तमाम लोगों को ख़ुद गुलाब जामुन सर्व किए।
कांग्रेस कार्यकर्ता गुलाब जामुन लेकर पहुंचे
दरअसल आज किसान न्याय यात्रा हरदा में आयोजित थी और जीतू पटवारी उसमें शामिल होने निकले थे। रास्ते में कुछ कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे और उनके हाथों में था गुलाब जामुन का डिब्बा। बस फिर क्या था..थोड़ी देर के लिए कारवां यही रूक गया और सिलसिला शुरू हो गया मीठा खाने-खिलाने का।
जीतू पटवारी ने सबको सर्व की मिठाई
ख़ुद जीतू पटवारी ने डिब्बे से एक एक कर गुलाब जामुन निकाले और कार्यकर्ताओं को खिलाए। किसी से कहा ‘लो काका..आप खाओ’ तो किसी का नाम लेकर उसे दोना थमाया। इसके बाद ख़ुद भी उनका आनंद लिया। इस तरह एक राजनीतिक आंदोलन के लिए जाते समय रास्ते में कार्यकर्ताओं ने उनका मुँह मीठा कराया और कुछ देर को कांग्रेस अध्यक्ष ने भी सब छोड़ छाड़कर उनके साथ इन पलों का आनंद लिया।
आज सुबह की शुरुआत मीठे के साथ हुई। हरदा जाते वक्त कार्यकर्ताओं के प्रेम से अभिभूत हूँ। pic.twitter.com/GYR59KkOyw
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 21, 2024