बजट सत्र से पहले हो सकता है कमलनाथ मंत्रिमंडल विस्तार, इनको मिल सकता है मौका

kamal-nath-can-expand-cabinet-soon-in-madhya-pradesh

भोपाल। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश में एक बार फिर कमलनाथ मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो चली है। खबर है कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समर्थन दे रहे विधायकों को साधने और पार्टी में उठ रहे बगावती तेवरों को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो विधानसभा के बजट सत्र के पहले कमलनाथ मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते है। बताया जा रहा है कि 6 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। फिलहाल मंत्रिमंडल में 28 मंत्री है. लिहाजा 6 और नए चेहरों को जगह मिल सकती है। वही कई मंत्रियों की छुट्ठी हो सकती है| 

चर्चा यह भी है कि कमलनाथ अपने मंत्रिमंडल का नए सिरे से गठन कर सकते हैं। इसके लिए लोकसभा चुनाव परिणामों में मंत्रियों के क्षेत्र में पार्टी के प्रदर्शन को मापदंड बनाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। कमलनाथ सरकार को बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के तीन विधायकों ने समर्थन दिया है। चार निर्दलीय विधायकों में से प्रदीप जायसवाल को मंत्री बनाने से सरकार 118 विधायकों के साथ बहुमत में है। सुत्रों की माने तो विधानसभा के बजट सत्र के पहले कमलनाथ सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है वही कुछ मंत्रियों पर हार के बाद गाज गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।  सूत्रों के मुताबिक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रियव्रत सिंह, लाखन सिंह, हर्ष यादव को हटाया जा सकता है|  उनकी जगह बसपा सपा के एक-एक विधायक सहित केपी सिंह, एन्दल सिंह, बिसाहू लाल , निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर शेरा भैय्या को मंत्री बनाया जा सकता है। ये सभी नए मंत्री के रुप में शपथ ले सकते है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News