जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल (Galaxy Hospital Jabalpur) में बीते दिनों 5 मरीजों की ऑक्सीजन (Oxygen) कमी के चलते मौत हो गई थी। आनन-फानन में जिला प्रशासन ने एसडीएम और डॉक्टरों की एक टीम गठित की। जिसके बाद कलेक्टर ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में पेश करने के निर्देश भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए पर आज 16 दिन बीत जाने के बाद भी यह रिपोर्ट नहीं बन पाई। लिहाजा कांग्रेस ने इसे एक गंभीर लापरवाही मानी है।
यह भी पढ़ें:-सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश- मेल नर्स की भर्ती करें, प्रक्रिया आसान हो
ऑक्सीजन की कमी से भले ही पांच मरीजों की मौत होने की रिपोर्ट कलक्ट्रेड में दबी रखी हुई हो पर इस बीच गैलेक्सी अस्पताल ने सरकार और अधिकारियों को खुश रखना का काम शुरू कर दिया है। गैलेक्सी अस्पताल ने रेड क्रॉस सोसायटी (Red Cross Society) में 25 लाख रु जमा किए है। जबकि इसके विपरीत शहर के बड़े अस्पतालों ने 5 लाख रुपये जमा किए हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे है कि 5 मरीजों की मौत के मामले को गैलेक्सी अस्पताल 25 लाख रुपये में दबाने में जुटा हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
24 घन्टे में कलेक्टर द्वारा गाठित की टीम को अपनी जांच रिपोर्ट पेश करना था पर आज 16 दिन से ज्यादा बीत गए इस हादसे की रिपोर्ट नहीं आई। लिहाजा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal nath) ने इस मामले में ट्वीट कर सरकार और जिला प्रशासन को कटघरे में ला खड़ा किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि गैलेक्सी अस्पताल ने रेड क्रॉस सोसायटी में 25 लाख रुपये दान दिए है। यह संस्था सीधे कलेक्टर के दायरे में होती है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जिस अस्पताल के खिलाफ 5 लोगो की मौत की जांच चल रही है उस अस्पताल से यह दान राशि किन परिस्थितियों में और किस कारण ली गई।
जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल में 5 मरीज़ों की दुखद मौत के बाद 24 घंटे में जाँच कर रिपोर्ट देने की बात कही गयी थी लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक जाँच पूरी नहीं हुई है, यह एक गम्भीर लापरवाही है, मृतक के परिजन न्याय मिलने का इंतज़ार कर रहे है ? pic.twitter.com/ZVOtl78hnu
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2021