VIDEO: इंजीनियर पर भड़के कलेक्टर, बोले- ‘बिठाओ इनको थाने में’

Published on -

कटनी| वंदना तिवारी| सीवर लाइन के निर्माण कार्य मे लापरवाह रवैये पर आज कलेक्टर शशिभूषण सिंह तमतमा गए| उन्होंने निर्माण एजेंसी के दो इंजीनियरों को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई और थाने में बैठने को कहा| कलेक्टर की नाराजगी को देख सभी सकपका गए, वहीं  कलेक्टर की फटकार के बाद तत्काल कुठला थाना के पास चल रहे निर्माण में तेजी लाइ गई और मौके पर पड़े मलवे को साफ करने का कार्य शुरू किया गया| 

दरअसल, बुधवार को  कटनी कलेक्टर शशिभूषण सिंह शहर के भृमण पर निकले थे| जब वे कुठला थाना के पास भृमण के दौरान पहुचे और सीवर लाइन के निर्माण कार्य मे एंजेसी के द्वारा लापरवाही देखी तो उन्होंने इंजीनियर से बातचीत की | जब इंजीनियर के द्वारा लापरवाही पूर्वक और गोलमाल जवाब दिया गया तो कलेक्टर भड़क गए और उन्होंने निर्माण एजेंसी के इंजीनियर बी नाथ को जमकर फटकार लगाई और थाने में ले जाने को कहा| इसके बाद कुछ समय तक दोनों इंजीनियर बी नाथ और अर्जुन ठाकुर को थाने में बैठाया गया| 

थाने में दोनों इंजीनियर के बाद बैठाने के बाद छोड़ दिया गया और कार्य को अच्छे से करने को कहा गया| कलेक्टर की फटकार का असर भी देखने को मिला और तत्काल मौके पर पड़े मलवे को साफ करने का कार्य शुरू किया गया|  बता दे कि पूरे शहर में सीवर लाइन का कार्य दिल्ली की केके इसपन कंपनी के द्वारा कार्य कराया जा रहा है| लेकिन निर्माण कार्य मे चल रही लापरवाही पर निगम के द्वारा कोई रोक नहीं लगाई जा रही है| जिसका नतीजा ये हुआ जब कलेक्टर आज भृमण पर निकले तो सीवर लाइन के इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई और निर्देश भी दिया गया यदि कार्य मे लापरवाही फिर आगे की जाएगी तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी|  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News