जबलपुर में पटरी पर लौटी जिंदगी, प्रशासन ने कर्फ्यू हटाया; धारा 144 रहेगी लागू

Published on -

जबलपुर। नागरिक संशोधन कानून को लेकर जबलपुर में शुक्रवार के दिन हुए उपद्रव के बाद से ही जिला दंडाधिकारी ने शहर के 4 थानों में कर्फ्यू लगा दिया था। आज इन थाना क्षेत्रों में हालात सामान्य हो गए हैं लिहाजा कर्फ्यू वाले एरिया से पूरी तरह से कर्फ्यू हटा दिया गया है। जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी करते हुए यह बताया है कि गोहलपुर- हनुमानताल का सम्पूर्ण  क्षेत्र जबकि थाना कोतवाली का मिलोनीगंज थाना अधारताल के मेहरिया,आनंद नगर,अंबेडकर नगर,निर्भय नगर और कटरा के संपूर्ण क्षेत्र में उपद्रव के बाद कर्फ्यू लगाया गया था। आज समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है कि इन सभी क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया जाए।हालांकि जिले में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत लागू रहेगी। धारा 144 लागू होने से 5 से अधिक व्यक्ति एक ही स्थान पर एकत्रित अभी भी नहीं हो सकेंगे। हम आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को नागरिक संशोधन कानून को लेकर मंडी मदार टेकरी में अचानक ही एक समुदाय के लोग हजारों की संख्या में इकट्ठा हो गए थे।

धारा 144 लागू होने के चलते इन सभी लोगों को समझाइश दी गई।कुछ देर बाद हालात बेकाबू हो गए और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया।लिहाजा पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की थी।इधर मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर वित्त मंत्री तरुण भनोत और सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया भी शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे और सभी लोगों से अपील की कि शहर में शांति और सद्भावना का माहौल बनाए रखें।बहरहाल आज सोमवार की दोपहर को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक कर यह निर्णय लिया कि अब हालात सभी जगह सामान्य हो गए हैं इसके चलते कर्फ्यू को हटा दिया जाए।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News