भोपाल। मध्य प्रदेश में कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले अगले 24 घंटे के दौरान कहीं कहीं हल्की हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ तो फिलहाल दूर चला गया है, लेकिन दक्षिण पूर्वी अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से पश्चिमी मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाने लगे हैं और 24 घंटों में कहीं कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
भोपाल में भी हल्के बादल छाने लगे हैं। इससे इंदौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने के आसार है। मौसम में आ रहे इस परिवर्तन से न्यूनतम तापमान एक आध डिग्री बढ़ेगा तथा अधिकतम कुछ कम हो सकता है। प्रदेश में हल्की वर्षा 24 से 26 दिसंबर तक हो सकती है। भोपाल में भी आामी दो दिन में हल्की वर्षा हो सकती है। तीन दिन बाद अधिकतम एवं न्यूनतम में फिर गिरावट आयेगी और कड़ाके की ठंड तथा कुछ स्थानों पर शीतलहर भी चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान सीहोर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगरमालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिलों में हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
प्रदेश में सोमवार को सबसे कम न्यनूतम तापमान 6 डिग्री ग्वालियर में रिकार्ड हुआ। प्रदेश के 16 जिलों में 10 डिग्री से नीचे न्यूनतम तापमान रहा। इनमें दतिया में 6़ 8 डिग्री, खजुराहो 7, नौगांव 7़ 5, टीकमगढ़ एवं उमरिया में 8, रीवा एवं सीधी में 8़ 2, शिवपुरी 9, रायसेन 9़ 2, पचमगढ़ी एवं श्योपुर में 9़ 4, जबलपुर एवं बैतूल में 9़ 5, तथा गुना एवं सतना में 9़ 6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। भोपाल में अधिकतम तापमान कल की तुलना में 0़ 6 डिग्री बढक़र 24़ 3 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य 1़ 3 डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम कल के मुकाबले 0़ 4 डिग्री गिरकर 11़ 8 डिग्री अंकित हुआ। यह समान्य से एक डिग्री ज्यादा है।