भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना के जानवरों में फैलने को लेकर अब तक संशय बरकरार है, लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि तमिलनाडू की राजधानी चैन्नई में एक शेरनी की कोरोना से मौत हो गई है। वंडालूर के अरगिनार अन्ना प्राणी उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि एक शेरनी की मौत कोविड 19 के कारण हो गई है जबकि वहां 11 में से 9 शेर-शेरनी कोरोना संक्रमित हैं। सभी 11 शेरों के ब्लड और अन्य सेंपल भोपाल के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी डिसीजेज में भेजे गए थे जिनमें से 9 में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
Suspended: बुरहानपुर निगम आयुक्त निलंबित, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नोटिस
चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक 5 शेरों में भूख की कमी और हल्की खांसी के लक्षण है। पशु चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया और इनके लिए विशेषज्ञों की टीम भी तैनात की गई है। इस बीच गुरूवार को 9 साल की नीला नाम की शेरनी की मौत हो गई। उधर भोपाल की एनआईएचएसडी से सेंपल के पॉजिटिव होने की खबर के बाद 4 जून के इनके सेंपल और बारीकी से जांच के लिए इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यट बरेली और सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मोलेक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद भेजे गए हैं। फिलहाल संक्रमित पाए गए 9 शेरों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इस चिड़ियाघर में 13 शेर हैं और यहां काम करने वाले कर्मचारियों को जानवरों की देखभाल के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सभी कर्मचारियों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है।