Lok Sabha Election 2024 : जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला, कहा ‘मोदी गारंटी चाइना का माल, मोहन यादव के आने के बाद तीन C का बोलबाला’

उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री से सवाल करता हूँ तो मेरे ऊपर FIR दर्ज करवा दी जाती है। पिछले आठ दिन में चार एफआईआर कर दी। भाषणों में सवाल करने पर एफआईआर दर्ज होने लगी है..ये इससे पहले कभी मध्य प्रदेश में नहीं हुआ था। लेकिन वो चाहे जेल भेजें या कोड़ लगवाएं, कोई कांग्रेसी उनसे डरेगा नहीं।

Lok Sabha Election 2024 : जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में जबसे मोहन यादव मुख्यमंत्री बने हैं तबसे तीन ‘C’ का बोलबाला हो गया है। उन्होंने कहा उनके सीएम बनने के बाद से क्राइम बढ़ गया, क़र्ज़ डबल हो गया और करप्शन चरम पर है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब सरकार को माफिया चला रहे और जनता परेशान हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मोदी का गारंटी चाइना का माल है और अब लोग भी इस बात को भलीभांति समझ गए हैं।

‘एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई, मोदी गारंटी चाइना का माल’

शामगढ़ (सुवासरा) में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी प्रदेशवासियों को कई तरह की गारंटी देकर गए थे। लेकिन आज तक एक भी पूरी नहीं हुई है। इसका मतलब ये है कि मोदी की गारंटी चाइना का माल है। उन्होंने कहा कि जनता अब बीजेपी की असलियत अच्छे से समझ गई है और इस बार उसे 29 क्या 19 सीटें भी नहीं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि तेरह मई यानी बीजेपी गई। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ मोदी जी की गारंटी पूरी नहीं होती और दूसरी तरफ़ जबसे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी आए हैं तबसे प्रदेश में ‘तीन-सी’ चरम पर है। क्राइम, क़र्ज़ और करप्शन से लोग परेशान हैं लेकिन बीजेपी सरकार बेपरवाह है।

कहा ‘कोई कांग्रेसी इनसे डरेगा नहीं’

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि जब वो मुख्यमंत्री जी से सवाल करते हैं तो उनके ऊपर FIR दर्ज करवा दी जाती है। उन्होंने पिछले आठ दिन में मेरे ख़िलाफ़ चार एफआईआर कर दी। भाषणों में सवाल करने पर एफआईआर दर्ज होने लगी है..ये इससे पहले कभी मध्य प्रदेश में नहीं हुआ था। पटवारी ने कहा कि ‘आज संविधान बचाने की बहस है, बहस है लोकतंत्र बचाने की, आरक्षण बचाने की, वोट का अधिकार बचाने की, मीडिया की स्वतंत्रता बचाने की। हर कांग्रेसी पूरे जज़्बे से आपसे सवाल करता रहेगा। आप एफआईआर कराओ, जेल भेजो, कोड़े लगवा दो..किसी प्रकार से कोई कांग्रेसी डरेगा नहीं। पहले हम सुनते थे संघ परिवार, बीजेपी परिवार..अब ये दोनों अलग रह गए। अब हो गया है मोदी परिवार। पहले भारतीय जनता पार्टी कहती थी स्वच्छ और मर्यादा की राजनीति होनी चाहिए। कहते थे हम दूसरों से अलग है। अब बीजेपी उससे एकदम उलट हो गई है। अब उनकी भाषा बदल गई है। अब उनकी भाषा हो गई है..मांस, मछली, मटन, वेज, नॉन वेज, वाम दल, मंगलसूत्र, घुसपैठिए, ज़्यादा बच्चे। ये देश के प्रधानमंत्री के शब्द है।’

अडाणी अंबानी के मुद्दे पर घेरा

पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ‘अभी तीन दिन पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शहज़ादे का मुँह सिल गया है। राहुल गांधी पिछले 5 साल से अंबानी अडाणी कर रहे थे और अब नाम नहीं लेते हैं। वो आरोप लगा रहे कि टेंपो भर भरकर पैसा कांग्रेस को दे रहे है। आज पाँच दिन हो गए..देश का सवाल है आपसे अगर आप ये कहते हैं कि वो लोग कांग्रेस को पैसा भेजते हैं तो आज तक आपने उनके घर ईडी और सीबीआई को क्यों नहीं भेजा। और जब आपने काले धन पर लगाम कसने के लिए नोटबंदी की तो फिर ये काला धन कहां से आया अडाणी अंबानी के पास। असल में मोदी जी सिर्फ़ झूठ बोलते हैं। अगर कहीं काला धन है तो वो बीजेपी के पास है। इलेक्टोरल बॉन्ड से ये बाद सामने आ गई है। अब इनसे पूछने का समय है कि काला धन कहा हैं, करप्शन कहां है। आज जनता ये सवाल कर रही है’। जीतू पटवारी ने लोगों से उनके भविष्य और विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News