Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को अब एक महीना भी नहीं बचा है। आज तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में ध्वस्त हो गया था और आज तीसरे चरण के बाद उसका अस्त होना तय हो जाएगा। क्योंकि पूरे देश ने ठान लिया है..फिर एक बार, मोदी सरकार। धार पहुँचे प्रधानमंत्री ने कहा कि धार से महूँ ज़्यादा दूर नहीं है और वहीं बाबा साहब अंबेडकर का जन्म हुआ था। इसीलिए ये भूमि मेरे लिए तीर्थस्थल से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान न होता तो मोदी इस जगह पर नहीं होता। ये बाबा साहब का संविधान है जिस कारण आप सब मुझे यहाँ तक पहुँचा पाए।
पीएम मोदी का आरोप ‘कांग्रेस बाबा साहब से नफ़रत करती है’
प्रधानमंत्री ने जनसभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ‘अगर बाबा साहब का संविधान नहीं होता तो आज भी एक ही परिवार का राज चल रहा होता। नामदार ही नामदार होते, कामदार का तो हिसाब ही नहीं होता। लेकिन हमारे संविधान की ताक़त है कि नामदार को हटाकर देश ने कामदार को बिठा दिया। यही वजह है कि कांग्रेस बाबा साहब से नफ़रत करती है और अब उसने एक नई चाल चली है। वो चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहब को न मिले। उसने कहना शुरु कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहब का योगदान बहुत कम था। इसमें सबसे बड़ी भूमिका उनके चाचा देश के पंडित नेहरु जी की थी। इन परिवारवादियों ने पहले देश का इतिहास तोड़ा मरोड़ा और अपना महिमामंडन करने के लिए झूठा इतिहास लिखा। अब ये संविधान को लेकर भी झूठ गढ़ने लगे हैं और उसपर भी क़ब्ज़ा करना चाहते हैं। सच तो ये है कि कांग्रेस का ये परिवार बाबा साहब अंबेडकर से घोर नफ़रत करता है। उसने अंबेडकर जी की राजनीति को ख़त्म करने की हर साज़िश रची। मैं इसे भाजपा और और भाजपा की केंद्र सरकार का सौभाग्य मानता हूँ कि हमने कुछ वर्ष पहले बाबा साहब को भारत रत्न दिया था। ये गए तब मौक़ा आया। मुझे बाबा साहब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य मिला, इसे भी मैं अपना सौभाग्य मानता हूं।’
प्रधानमंत्री ने बताया ‘क्यों चाहिए 400 सीटें’
उन्होंने कहा कि हार की हताशा में आजकल कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग एक नई अफ़वाह उड़ा रहे हैं। ये क़हते है कि अगर मोदी को 400 सीटें मिल गई तो वो संविधान बदल देगा। पीएम ने कहा कि ‘ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोटबैंक का ताला पड़ गया है। इनको पता होना चाहिए कि 2019 से 2024 मोदी के पास एनडीए प्लस के रुप में चार सौ सीटों का समर्थन तो था ही। लेकिन मोदी ने चार सौ सीटों का उपयोग 370 हटाने के लिए किया। एससी एसटी के आरक्षण को दस साल आगे बढ़ाने के लिए किया। एक आदिवासी बेटी को पहली बार राष्ट्रपति बनाने के लिए किया। महिला आरक्षण के लिए किया। और इस बार मोदी 400 सीटें क्यों मांग रहा है ये जानना भी ज़रुरी है। मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साज़िश को रोक सकूँ। 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 को फिर से लागू न कर सके। 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस अयोध्या में राममंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे। मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस देश की ख़ाली ज़मीन ख़ाली द्वीप दूसरे देशों को गिफ़्ट न कर दे, सौंप न दे। 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस एससी एसटी ओबीसी के आरक्षण पर डाका न डाले। इसलिए चाहिए कि ओबीसी के कोटे को दूसरों में न बाँट दे।’
इसलिए मोदी को 400 सीटें चाहिए….
बोले पीएम मोदी "कहीं कांग्रेस राम मंदिर पर बाबरी ताला ना लगा दे!"@narendramodi @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @JansamparkMP@BJP4India @BJP4MP #Dhar #BJP #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/nFGwvVrFAP
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 7, 2024
‘कांग्रेस कर रही है धर्म के आधार पर आरक्षण देने की साज़िश’
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से..14 दिन हो गए जब मैंने कांग्रेस को तीन बातें लिखकर देने की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि ‘मैंने कहा था लिखकर दो 140 करोड़ देशवासियों को कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दोगे। दूसरी बात..लिखकर दो कि एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण आप कभी भी नहीं छीनोगे। और कहा था कि आप लिखकर दो कि कांग्रेस की राज्य सरकारें ओबीसी कोटे से रातोंरात डाका डालकर मुसलमानों को आरक्षण नहीं दे देगी। मेरे इन तीन सवालों को सुनकर मुँह पर ताला लगाकर बैठ गई है। ये चुप्पी ख़तरे वाली है, ये खेल है। मैंने उनके दिमाग का एक्स-रे निकाला है। उसमें सिर्फ़ वोटबैंक ही नज़र आ रहा है। कांग्रेस तो चुप है लेकिन इनके बड़े साथी ने इंडी गठबंधन के इरादों पर मुहर लगा दी। इनके नेता तो चारा खाने के कारण जेल में हैं, ने कहा कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। इसका मतलब हुआ कि एससी एसटी और ओबीसी को जितना आरक्षण मिला है, वो छीनकर ये पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं। ये उसी वोटबैंक के सहारे अपनी साँस गिन रहे हैं। बाक़ी उनका कुछ बचा नहीं है। मोदी तो इतने दिनों से सिर्फ़ यही कह रहा था कि आपके हिस्से में से कुछ हिस्सा काटकर धर्म के आधार पर बाँट देंगे। लेकिन इनकी साज़िश तो और गहरी है। ये कह रहे हैं कि एससी एसटी ओबीसी का पूरा आरक्षण मुस्लिम समाज को देना चाहते हैं’।
धार की जनता से पीएम मोदी ने किया सवाल…
पूछा, क्या आपको कांग्रेस और इंडी एलायंस वालों का खेल मंज़ूर है?@narendramodi @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @JansamparkMP@BJP4India @BJP4MP #Dhar #BJP #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/QELXww4rmv
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 7, 2024
‘नक़ली नकली सेक्युलरिज्म नहीं चलने देंगे’
प्रधानमंत्री ने जनता से पूछा कि इंडी अलायंस वालों का ये खेल आपको मंज़ूर है क्या ? उन्होंने जनसभा में कहा कि जो बाबा साहब को मंज़ूर नहीं था, क्या आप उसका विरोध करेंगे ? इस बार कांग्रेस और उनके सारे साथियों को चुन चुनकर राजनीति में साफ़ कर देना बाबा साहब अंबेडकर को बड़ी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर की पीठ में छुरा भोंका है। इन्होंने भारत के संविधान की पीठ में छुरा भोंका है। मोदी ने इन चुनावों में कांग्रेस के सारे वादों-इरादों की पोल खोल दी है। पीएम ने कहा कि ‘कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में ऐसा धंस चुकी है कि उसे और कुछ नज़र नहीं आता है। उसकी चली तो वो कहेगी कि भारत में जीने का पहला हक़ भी उसके वोटबैंक को है। अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने लिखा है कि वो सरकार टेंडर में भी अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी। यानी वो कांग्रेस ठेकेदारी में भी धर्म के आधार पर कोटा देगी। कांग्रेस का इरादा खेलों में भी अल्पसंख्यकों के प्राथमिकता का है। यानी क्रिकेट टीम में अब कौन रहेगा ये कांग्रेस धर्म के आधार पर तय करेगी। मैं कांग्रेस से पूछता हूँ अगर ऐसा करना ही था तो 1947 में जब देश आज़ाद हुआ तो उसने भारत माता के तीन टुकड़े क्यों कर दिए। भारत माता की भुजाएँ क्यों काट दी। देश का बँटवारा क्यों किया ? वो उसी समय पूरा देश पाकिस्तान बना देते..उसी समय भारत का नामोनिशान मिटा देते। मैं आज दो टूक कह रहा हूँ..कांग्रेस वाले और उनके इंडी अलायंस वाले कान खोलकर सुन लें, जब तक मोदी ज़िंदा है नक़ली सेक्युलरिज्म के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होने देगा। हज़ारों वर्ष पुराने भारत को उसकी संतान की गारंटी है।
Pseudo-secularism के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा…@narendramodi @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @JansamparkMP@BJP4India @BJP4MP #Dhar #BJP #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/2AlaDuQtOn
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 7, 2024
बीजेपी को वोट देने की अपील
उन्होंने कहा कि मोदी भारत को विकसित बनाने के मिशन पर निकला है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या आप कांग्रेस को एमपी में एक भी सीट जीतने देंगे। कांग्रेस के समय गरीब अगर कुछ भी करना चाहता तो सबसे बड़ा सवाल होता था कि गरीब की गारंटी कौन लेगा। लेकिन कांग्रेस की सरकार, उसकी व्यवस्था उस गरीब पर भरोसा नहीं करती थी। वो सोचती थी गरीब पैसा लेकर भाग जाएगा। महलों में रहने वाले कांग्रेस के नेताओं को पता नहीं गरीब भागता नहीं..गरीब मेहनत करता है। ये मोदी गरीब का बेटा है जिसने देश के हर गरीब की गारंटी ली है। कांग्रेस ने हमारे हर काम का विरोध किया। प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि तेरह मई को बीजेपी को वोट दें और एक बार फिर देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए उनका साथ दें।
जब पूरा जनसभा स्थल गूंज उठा जय श्री राम और मोदी मोदी के नारों से…
देखिए आखिर ऐसा क्यों हुआ?@narendramodi @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @JansamparkMP@BJP4India @BJP4MP #Dhar #BJP #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/PuEiuPp2Mj
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 7, 2024