वोट के बदले डायमंड रिंग : वोट डालिए, इनाम पाइए, भोपाल के वोटर्स के लिए चुनाव आयोग लेकर आया लकी ड्रॉ का ऑफर

अगर आप राजधानी में हैं तो वोट डालना बिलकुल मत भूलिएगा। हो सकता है आपको हीरे की अंगूठी, फ्रिज, लैपटॉप या मोबाइल सेट मिल जाए। चुनाव आयोग ने सभी वोटर्स के लिए 6000 आकर्षक इनाम रखे हैं और हर वोटर इस लकी ड्रॉ में शामिल हो सकता है।

Election

Lok Sabha Elections 2024 : अब वोट डालने के बदले डायमंड रिंग, लैपटॉप, फ्रिज, मोबाइल या डिनर सेट मिल सकता है। शायद ये बात आपको अविश्वसनीय लगे..लेकिन यक़ीन मानिए हम कोई गप नहीं हांक रहे हैं। दो दिन बाद मध्य प्रदेश में मतदान का तीसरा चरण है और इस दिन भोपाल में भी वोट डाले जाएँगे। और अगर आप भी राजधानी में रहते हैं तो हो सकता है आपको अपने वोट के बदले कोई लुभावना गिफ़्ट मिल जाए।

वोट डालिए इनाम पाइए

7 मई को एमपी में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए वोटिंग है। इस बाद मध्य प्रदेश में शुरुआती दो चरणों में मत प्रतिशत काफ़ी कम रहा है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के साथ ही चुनाव आयोग भी चिंतित है। 2019 के मुक़ाबले काफ़ी कम वोट पड़े हैं और वोट प्रतिशत 8.5 प्रतिशत घटा है। ऐसे में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए अब चुनाव आयोग एक लकी ड्रॉ स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम के तहत सात मई को दिन में तीन बार लकी ड्रॉ निकाले जाएँगे। इसमें चुने गए वोटर्स को बेहद आकर्षक प्राइज़ दिए जाएँगे। ये स्कीम सिर्फ़ भोपाल के वोटर्स के लिए है।

7 मई को दिन में तीन बार निकाले जाएँगे लकी ड्रॉ 

चुनाव का तीसरा चरण भरी गर्मियों के बीच आ रहा है और माना जा रहा है कि उस दिन तापमान 40 डिग्री तक पहुँच सकता है। ऐसे में वोटर्स को घर से बाहर निकालने और वोट डालने के लिए ये ऑफ़र खुद चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है। इसमें वोटर्स के नाम लकी ड्रॉ के ज़रिए निकाले जाएँगे। ये ड्रॉ सुबह 10 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 6 बजे निकाला जाएगा। इस स्कीम में 6000 अलग अलग तरह के इनाम के साथ बंपर प्राइज़ भी रखा गया है।

डायमंड रिंग के साथ 6 हज़ार इनाम

बात करें इनाम की तो यहाँ वोटर्स के सामने है डायमंड रिंग जीतने का मौक़ा। जी हाँ..अगर आपने वोट डाला है, आपकी उँगली पर स्याही लगी है और आपकी क़िस्मत साथ दे जाए तो मुमकिन है कि आप एक हीरे की अंगूठी जीत लें। चुनाव आयोग ने इस लकी ड्रॉ में 5 डायमंड रिंग के साथ एक लैपटाप, फ्रिज, दो मोबाइल सेट, एक फ्रिज, 8 डिनर सेट सहित अलग अलग तरह के छह हजार प्राइज़ रखे हैं।

ये रहेगी प्रक्रिया

आप भी वोट देने के बाद इस लकी ड्रॉ में शामिल हो सकते हैं। इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ट, नाम, मोबाइल नंबर और वोट डालने के बाद स्याही लगी उँगली की एक फ़ोटो चाहिए। ये सभी जानकारियाँ आपको फ़ॉर्म में भरनी होंगी। इसके बाद लकी ड्रॉ के लिए अपना कूपन जमा करना होगा। हर मतदान केंद्र पर ये कूपन बुकलेट रहेगी और वोट देने के बाद आप कूपन भर सकते हैं। मतदान केंद्र पर  लॉटरी के लिए एक बीएलओ और एक स्वयंवेसव भी मौजूद रहेगा।

भोपाल जिला चुनाव आयोग अधिकारी विक्रम सिंह ने इस बारे में बताया कि चुनाव वाले दिन तीन लकी ड्रॉ निकाले जाएँगे और हर राउंड में एक विनर होगा। इसी के साथ मतदान के एक या दो दिन बाद मेगा लकी ड्रॉ का आयोजन होगा जहां विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएँगे। ये स्कीम सिर्फ़ राजधानी भोपाल के लिए ही है। भोपाल लोकसभा सीट के लिए 2097 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और हर बूथ पर वोट डालने वाले वोटर्स अपनी क़िस्मत आज़मा सकते हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News