LIVE: एमपी की 8 सीटों पर आठ सीटों पर 70 प्रतिशत मतदान

Published on -
loksabha-election-votin-on-eight-seat-of-madhya-pradesh-s

भोपाल| लोकसभा चुनाव के लिए देश के सातवें और मप्र में चौथे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है| इस दौरान एक करोड़ 49 लाख 13 हजार 890 मतदाता 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन लोकसभा क्षेत्र के 16 जिलों में 18 हजार 411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 56 हजार 92 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इंदौर, देवास-शाजापुर, झाबुआ-रतलाम, खंडवा, खरगोन, धार, मंदसौर और उज्जैन लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं| 

मतदाताओं ने मतदान के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए। देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में 2009 में 56.44 और 2014 के 66.87 के मुकाबले इस बार 70 फीसदी मतदान हुआ। सर्वाधिक 75.06 प्रतिशत मतदान देवास लोकसभा क्षेत्र में हुआ। वहीं, इंदौर में 64.35 फीसदी मतदाताओं ने ही मतदान किया, जो चौथे चरण की आठों सीटों में सबसे कम रहा। देर रात तक मतदान के प्रतिशत में बदलाव की संभावना जताई गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News