राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला MP पहला राज्य , इस वर्ष से होगी लागू

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में इस वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी। ये घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। उन्होने कहा कि अभी स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के लिये नीति के प्रावधानों को लागू किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विभाग द्वारा बनाई टास्क फोर्स ने अन्य राज्यों की उच्च शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन किया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कार्य योजना बनाई है।

एक बार फिर युवाओं ने लहराया मध्यप्रदेश का परचम, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।