मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, बनेगा विश्व स्तरीय मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Food and Civil Supplies Minister Bisahulal Singh) ने कहा कि प्रदेश में विश्व स्तरीय मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब (Multi Model Logistics Hub) की स्थापना की जाएगी। इस लॉजिस्टिक हब का निर्माण 52 माह में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। मार्च 2024 तक परियोजना अपना मूर्त रूप प्राप्त कर लेगी।

लॉजिस्टिक हब का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड (Public Private Partnership Mood) पर किया जाएगा, क्योंकि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) देश के मध्य में है इसलिए एक से दो राज्य को भेजे जाने वाले सामान को लॉजिस्टिक हब में रखा जा सकेगा और यहां से उसकी अन्य राज्यों को डिलीवरी की जाएगी। उन्होंने मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब सेंटर फॉर पेरिशबल कार्गो उद्योग के अनुकूल परिसंपत्तियों का उन्नयन आधुनिकरण मुद्रीकरण एवं लॉजिस्टिक संचालन का डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एंड टू एंड इंटीग्रेशन किए जाने की समग्र रूपरेखा पर चर्चा की।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।