मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को मिले 6 नए जज, अब मामलों की सुनवाई में आएगी तेजी

Avatar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे समय के बाद जजों (judges) के पदों को भरा गया है। और हाईकोर्ट (High Court) के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 6 नए जजों को शपथ दिलाई। हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ लेने वालों में उच्च न्यायिक सेवा के अनिल वर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनीता यादव, दीपक कुमार अग्रवाल और राजेंद्र कुमार वर्मा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…सांसद प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कहा- “माफी मांगें दिग्विजय सिंह”

राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने 18 जून 2021 को मध्यप्रदेश में 6 नए जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का हाईकोर्ट की वेबसाइट पर लाइव टेलीकास्ट भी किया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में निवर्तमान में 24 जज कार्यरत थे। नए जजों की नियुक्ति होने से जजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। साउथ ब्लॉक में आयोजित वर्चुअल समारोह में सबसे पहले रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वाणी ने राष्ट्रपति द्वारा भेजे नियुक्ति पत्र (वारंट) को पढ़ा। उसके बाद चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने सभी नवनियुक्त जजों को शपथ दिलाई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur