नए सत्र से पहले केन्द्र का MP को बड़ा तोहफा, 10 जिलों को मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Updated on -
emrs admission 2022-23

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। निकाय चुनावों (Civic Election 2021) से पहले केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने मध्य प्रदेश(MP) के छात्रों  को बड़ा तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार की बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना  के अन्तर्गत 10 जिलों में छात्रावास मंजूर हुए हैं।यह राशि अनुसूचित-जाति वर्ग की छात्राओं के शैक्षणिक सशक्तिकरण (Empowerment) के लिये जारी की गई है।इनके लिये प्रथम किश्त के रूप में 26 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि मंजूर हुई है।

MP Weather Alert : मप्र में फिर बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

दरअसल,  केन्द्र सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालयों ( Government School), उच्च माध्यमिक विद्यालयों, कॉलेजों (College) और विश्वविद्यालय (Universities) में पढ़ रहे अनुसूचित-जाति वर्ग के छात्र और छात्राओं (Student) को छात्रावास सुविधा प्रदान करने के मकसद से बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना (Babu Jagjivan Ram Hostel Scheme) संचालित की जा रही है।इसी के तहत MP को यह छात्रावास भवन केन्द्र सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मंजूर हुए हैं।

खास बात ये है कि यह छात्रावास केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री  थावरचन्द गहलोत  (Thawar Chand Gehlot) के प्रयासों से मंजूर हुए हैं। केन्द्र सरकार ने वर्ष 2020-21 में बालिका छात्रावास के लिये 1750 सीट मंजूर की हैं। यह सीटें MP के इंदौर, मुरैना, भिंड, उज्जैन, छतरपुर, आगर-मालवा, विदिशा, शाजापुर, सीहोर और देवास में मंजूर हुई हैं।केन्द्र सरकार द्वारा पहले चरण में इसके लिये 52 करोड़ 50 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं। प्रदेश में 1750 सीटों के छात्रावास की स्वीकृति से प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग की बालिकाएँ छात्रावास योजना का लाभ लेकर उच्च अध्ययन कर सकेंगी।

गौरतलब है कि अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग (Scheduled Caste Welfare Department) द्वारा छात्रावासों के उत्कृष्ट संचालन एवं व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के मकसद से उत्कृष्टता पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। योजना में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्रावासों के प्रभारी एवं कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार, शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जा रहा है। चयनित छात्रावास के संचालकों को प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर पुरस्कृत किया जा रहा है।

वही अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग  द्वारा प्रत्येक छात्रावास में विद्यार्थियों की सुविधा के लिये उनके पाठ्यक्रम से संबंधित जीवनोपयोगी पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिये पुस्तकालय योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से करीब 85 हजार विद्यार्थियों को फायदा पहुँच रहा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News