भोपाल।
लॉकडाउन(lockdown) के बीच बड़े तौर पर अपराधों और घोटालों में पुलिस(police) की संलिप्तता बरक़रार है। पुलिसकर्मियों पर आए दिन किसी न किसी वजह से कार्यवाही की खबर सामने आ रही है। जहाँ राजधानी से पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही का एक मामला सामने आया है। जहाँ टीटी नगर थाने में करीबन आधा दर्जन पुलिसवालों को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल मामला टीटी नगर(T.T.nagar) थाना में पुलिस की कार्रवाई की गयी है। जहाँ जुआ(gamble) खेलते आधा दर्जन पुलिस कर्मी गिरफ्तार किये गए हैं। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आधे दर्जन पुलिस कर्मी में से एक जवान जिला पुलिस बल का है। वहीँ अन्य सभी एसएएफ,स्पेशल ब्रांच और पुलिस हेडक्वार्टर में पदस्थ हैं।
वहीँ टीटी नगर पुलिस सभी आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।जिन पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गयी है उनमे 38 वर्षीय सुरेश, पिता बलराम बकेरिया (SBPHQ), 45 वर्षीय सुनील, पिता खुशीलाल सेन, जहांगीराबाद भोपाल, 32 वर्षीय गोविंद, पिता रघुवीर सिंह रघुवंशी (PHQ), 27 वर्षीय राहुल, पिता रमेश चंद्र (SBPHQ), रवि शंकर पिता पूरन सिंह यादव (EOW) और धर्मेंद्र परिहार पिता श्री राम सिंह परिहार को गिरफ्तार किया गया है।