शपथ लेते ही ममता बनर्जी ने लगाई पाबंदियां, गुरूवार से लोकल ट्रेन बंद, बाहर से आने वालों के लिए ये होंगे नियम

ममता बनर्जी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) एक्शन में आ गई हैं। उन्होने डीजीपी और ए़डीजी को बदल दिया है और सभी एसपी को हिंसा पर काबू पाने के आदेश दिए गए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई पाबंदिया लागू कर दी गई हैं।

शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल ने दी ममता बनर्जी को नसीहत, ममता ने दिया जवाब

गुरूवार से राज्य में लोकल ट्रेनें बंद रहेंगी। बंगाल में आने वाली फ्लाइट्स में सभी यात्रियों को अपने साथ आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा। वहीं लंबी दूरी से आ रही ट्रेनों और अंतर्राज्यीय बसों से आने वाले यात्रियों को भी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना होगा। क्वारंटाइन करने का फैसला एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास रहेगा। हालांकि पूरे राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा लेकिन सभी तरह की राजनीतिक और सामाजिक सभाओं और कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। शापिंग कॉम्पलेक्स, जिम, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। वहीं दुकानें सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक ही खुल सकेंगी। ज्वैलरी शॉप दिन में 12 से 3 बजे तक खुली रह सकती हैं। सभी सरकारी और प्रायवेट सेक्टर में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम होगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News