भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) एक्शन में आ गई हैं। उन्होने डीजीपी और ए़डीजी को बदल दिया है और सभी एसपी को हिंसा पर काबू पाने के आदेश दिए गए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई पाबंदिया लागू कर दी गई हैं।
शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल ने दी ममता बनर्जी को नसीहत, ममता ने दिया जवाब
गुरूवार से राज्य में लोकल ट्रेनें बंद रहेंगी। बंगाल में आने वाली फ्लाइट्स में सभी यात्रियों को अपने साथ आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा। वहीं लंबी दूरी से आ रही ट्रेनों और अंतर्राज्यीय बसों से आने वाले यात्रियों को भी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना होगा। क्वारंटाइन करने का फैसला एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास रहेगा। हालांकि पूरे राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा लेकिन सभी तरह की राजनीतिक और सामाजिक सभाओं और कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। शापिंग कॉम्पलेक्स, जिम, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। वहीं दुकानें सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक ही खुल सकेंगी। ज्वैलरी शॉप दिन में 12 से 3 बजे तक खुली रह सकती हैं। सभी सरकारी और प्रायवेट सेक्टर में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम होगा।