Sat, Dec 27, 2025

MP मौसम में फिर दिखेंगे कई बदलाव- छाएंगे बादल, धूलभरी आंधी-बूंदाबांदी, 10 जिलों में लू का अलर्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MP मौसम में फिर दिखेंगे कई बदलाव- छाएंगे बादल, धूलभरी आंधी-बूंदाबांदी, 10 जिलों में लू का अलर्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्य प्रदेश के मौसम में जल्द कई बदलाव देखने को मिल सकते है।नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते कहीं बादल छाएंगे तो कहीं धूल भरी आंधी के आसार नजर आ सकते है। वही कहीं कहीं बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है।  मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज 19 अप्रैल 10 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया  है, वही 20 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। वही 23 अप्रैल के बाद फिर मौसम के बदलने के संकेत है।

यह भी पढ़े.. PM Kisan: जल्द खाते में आएंगे 11वीं किस्त के 2000, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ, जानें क्यों?

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, आज 19 अप्रैल 2022 को छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, ग्वालियर, दतिया, गुना, छिंदवाड़ा, सागर और रतलाम जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस नौगांव, दमोह और खजुराहो में दर्ज किया गया।नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावनाओं के बीच 21 अप्रैल में मौसम में आंशिक बदलाव आने की संभावना जताई है।23 अप्रैल के बाद फिर मौसम बदलने के आसार है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार,वर्तमान मे इरान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जो आज 19 अप्रैल मंगलवार को अफगानिस्तान के ऊपर पहुंचेगा।वही दक्षिणी हरियाणा पर चक्रवाती घेरा बनने से इंदौर में बादल छाए रहेंगे और 20-21 को धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान में 24 अप्रैल तक वृद्धि के आसार नहीं है और एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही रहेगा।ग्वालियर में भी दिन में बादल छा सकते हैं और 20-21 अप्रैल को शहर सहित अंचल में आंधी चल सकती है।

यह भी पढ़े.. कर्मचारियों को फिर मिलेगी गुड न्यूज, बेसिक सैलरी में होगा इजाफा! जानें कितना बढ़ जाएगा वेतन?

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Report) के अनुसार राजस्थान से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 एवं 21 अप्रैल को तापमान में गिरावट हो सकती है। 19 अप्रैल को राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।21 अप्रैल से काले बादल छाने से 22-23 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी होने का अनुमान है।