इंदौर| चुनाव आते ही राजनेता अपने वोटरों को अलग-अलग तरह के प्रलोभन देते नजर आते हैं| अब हमेशा अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री जीतू पटवारी का वोटरों को प्रलोभन देते हुए वीडियो वायरल हुआ है| वीडियो में मंत्री पटवारी जिम बनाने के लिए 25 लाख रुपए और बिल्डिंग अलग से बनाने की बात कर रहे हैं। बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताते हुए खुलेआम वोटरों को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है|
दरअसल, जीतू पटवारी कुछ लोगों को खड़े होकर एलान कर रहे हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी पंकज सिंघवी को एकतरफा जिताना है| लड़कों के लिए 25 लाख रुपए का जिम, जिसमे सभी आधुनिक सामान 25 लाख का होगा और सिर्फ सामान, जिम के लिए बिल्डिंग अलग से देंगे| इस दौरान मंत्री के साथ पंकज संघवी भी वहां मौजूद थे| लोगों को बोलते हुए पटवारी कह रहे हैं कि जो पहले भी बोला है करा है, संघवी को एकतरफा जिताओ|
पटवारी का यह वीडियो वायरल होते हुए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है| बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने इस पर आपत्ति जताते हुए आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है| उन्होंने कहा है कि कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव में वोटरों को खुला प्रलोभन दिया जा रहा है| ये झूठे प्रलोभन भी आपको चुनाव नहीं जितवा पाएंगे।