भोपाल| लोकसभा चुनाव की तीखे जंग के बाद भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती है| सुनील जोशी हत्याकांड में आरोपी रहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर की फाइल खुलेगी| इसके संकेत जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दिए हैं| उन्होंने कहा कि सुनील जोशी हत्याकांड की फाइल री ओपन कराई जाएगी। उसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की भूमिका की जांच होगी।
राजधानी में मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने कहा बीजेपी की भोपाल लोकसभा से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह से जुड़ी सुनील जोशी हत्याकांड की फ़ाइल निश्चित रूप से खोली जायगी| उन्होंने कहा शहीद हेमंत करकरे और नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने जैसे बयान प्रज्ञा की विचारधारा प्रदर्शित करते है| इसलिए उनकी सोच को देखते हुए हमें लगता है वे हत्याकांड में शामिल हो सकती है इसलिए फ़ाइल खोली जायगी|
बीजेपी विधायक हमारे सम्पर्क में
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रदेश में सरकार गिरने और कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में होने के दावों पर मंत्री शर्मा ने कहा कि बीजेपी के 25 विधायक हमारे संपर्क में है, नतीजों के बाद जब बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी तो ये विधायक हमारे साथ आ जायगे| बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों के बाद नेताओं के दावों से सियासत गरमाई हुई है| एक तरफ भाजपा नेता कांग्रेस के विधायकों के संपर्क में होने और सरकार गिराने का दावा कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस नेता भी इस दावे के उलट बीजेपी विधायकों में तोड़फोड़ की संभावनाएं जाता रहे हैं| पीसी शर्मा ने मीडिया से चर्चा में बहुमत साबित करने की बीजेपी की मांग पर कहा पहले भी हमने विधानसभा में बहुमत साबित किया है, लेकिन बीजेपी सिर्फ अधिकारियों में डर बनाने की कोशिश कर रही है| उन्होंने कहा अधिकारी और कोई भी कार्यकर्ता इनकी गीदड़ भपकियों से डरे नहीं| वहीं एग्जिट पोल पर कहा 23 मई को एग्जिट पोल के नतीजो के उलट परिणाम आयंगे|