शिवराज के मंत्री ने बताई- पन्ना की रुंझ नदी में शव मिलने के पीछे की पूरी सच्चाई

Pooja Khodani
Published on -
पन्ना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले (Panna District) से बहने वाली केन नदी (Ken River) की सहायक नदी रूंझ (Roonjh River) में भी गंगा नदी (Ganga River) की तरह ही शव मिलने से जहां एक तरफ गांवों मं सनसनी फैल गई है वही दूसरी तरफ सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी, पन्ना प्रशासन और शिवराज सरकार को घेरना शुरु कर दिया है वही श्रम एवं खनिज साधन मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कतिपय समाचार पत्र में छपी खबर का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि पन्ना कलेक्टर (Panna Collector) एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वंय मे जाकर मौके का मुआयना किया है।

7 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 10%, सीएम शिवराज सिंह बोले-सीधी पर विशेष ध्यान दें

मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Labor and Mineral Resources Minister Brijendra Pratap Singh) ने कहा कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (Panna SP), पन्ना एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अजयगढ़ जिला पन्ना के प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार रुंझ नदी में मिले दो शवों में एक शव कल्लू अहिरवार पिता बोधन अहिरवार उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम बीहर सरवरिया नहराई पुरवा का है और दूसरा शव शिवराम अहिरवार पिता टिडिया अहिरवार उम्र 90 वर्ष निवासी बाबूपुर थाना नरैनी हाल निवासी बीहर सरवरिया अजयगढ़ का है।

मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानीय व्यक्तियों से शवों की पहचान होने के बाद उनके परिवार वालों को बुलाया गया। कल्लू अहिरवार तनय बोधन अहिरवार उम्र 75 वर्ष के पुत्र रामस्वरूप, उनके भाईयों, समाज के व्यक्तियों, सरपंच तथा सचिव ने यह स्पष्ट किया कि कल्लू अहिरवार विगत तीन वर्षों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे, जिससे उनकी मृत्यु 5 मई, 2021 को घर पर हो गई थी। उनके परिवार वाले एवं गांव के लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में परंपरा है कि जिसकी मृत्यु कैंसर या गंभीर बीमारी से हो जाती है। ऐसे व्यक्ति के शव का दाह संस्कार न किया जाकर नदी के जल में प्रवाहित कर देते हैं। इसी परंपरा के चलते कल्लू अहिरवार को रुंझ नदी के जल में प्रवाहित कर दिया गया था।

17 मई के बाद इन जिलों में क्रमश हट सकता है कोरोना कर्फ्यू, सीएम ने दिए संकेत

मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरे व्यक्ति श्री शिवराम तनय टिडिया अहिरवार उम्र 90 वर्ष निवासी बाबूपुर हाल निवासी बीहर सरवरिया अजयगढ़ की उम्र अधिक हो जाने से 7 मई, 2021 को सामान्य मृत्यु हुई है। शिवराम तनद टिडिया अहिरवार जो कि सफेद दाग जैसी बीमारी से ग्रसित थे। क्षेत्र की परंपरा अनुसार इनके शव का भी अग्नि संस्कार न करते हुए 8 मई, 2021 को रुंझ नदी के जल में प्रवाहित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रशासनिक प्रतिवेदन के अनुसार यह स्पष्ट किया गया है कि दोनों व्यक्तियों की मृत्यु कोविड-19 से नहीं होना बताया गया है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News