MP : भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले कर्मचारी संघ संरक्षक को डराने-धमकाने का प्रयास, कार्रवाई की मांग

Kashish Trivedi
Published on -
barwah, forest department

नर्मदापुरम, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) का वन विभाग (Forest Department) लगातार अपनी गड़बड़ी और घोटालों को लेकर चर्चाओं में बना रहता है। वहीं कई बार वरिष्ठ द्वारा पद का गलत इस्तेमाल कर कर्मचारी अधिकारियों पर शोषण करने की प्रक्रिया भी अपनाई जाती है। हालांकि इस मामले में लगातार वन कर्मचारी संघ के संरक्षक नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश मधुकर चतुर्वेदी (madhukar chaturvedi) द्वारा कर्मचारियों (employees) के हित में आवाज उठाने की कोशिश की गई है। इसी बीच अब वन कर्मचारी संघ, संरक्षक को डराने धमकाने की कोशिश शुरू कर दी गई है।

जिसका आरोप उन्होंने तत्कालीन परीक्षेत्र अधिकारी पर लगाया है। मामले में वन कर्मचारी संघ संरक्षक नर्मदापुरम मधुकर चतुर्वेदी का कहना है कि उनके द्वारा लगातार अजय कुमार पांडे IFS, तत्कालीन DFO, होशंगाबाद के कई कारनामे उजागर किए गए हैं। जिसमें वर्ष 2019 में बाह्य औषधि योजना के तहत भ्रष्टाचार का मामला सहित कई अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाकर पद का गलत इस्तेमाल कर उन्हें निलंबित कराए जाने तक के खुलासे शामिल है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi