MP: लापरवाही पर फिर बड़ा एक्शन, पटवारी समेत 9 निलंबित, 27 कर्मचारियों को नोटिस, 5 की सेवा समाप्त!

Pooja Khodani
Updated on -
MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में एक बार फिर शासकीय योजनाओं और कार्यों में लापरवाही पर बड़ा एक्शन लिया गया है। बड़वानी के जिला पंचायत सीईओ अनिल डामोर ने जनपद पंचायत सेंधवा के कार्यों में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत गेरूघाटी के पंचायत सचिव जगदीश सोलंकी, ग्राम पंचायत उमर्टी के सचिव विजय आर्य, ग्राम पंचायत झापड़ीपाडला के सचिव हीरालाल पाटिल को निलंबित कर दिया है।

कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, वर्क फ्रॉम होम के नए नियम लागू, अधिसूचना जारी, मिलेगा लाभ

वहीं सीईओ ने उन्होंने बड़वानी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा को ग्राम गेरूघाटी के रोजगार सहायक राधासिंग कन्नाौजे, झापड़ीमली के रोजगार सहायक कुंवरसिंह तरोले, डोकल्यापानी के रोजगार सहायक पंडित किराड़े, मोहनपडा़वा के रोजगार सहायक पप्पू खरते, कुण्डिया के रोजगार सहायक कमलसिंग सोलंकी की सेवा समाप्त करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा है।

इसके अलावा ग्वालियर में सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम के अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर ने वार्ड क्रमांक 10 के डब्ल्यूएचओ महेश पथरोड को निलंबित कर दिया है। वही वार्ड क्रमांक 33 व वार्ड क्रमांक 1 के डब्ल्यूएचओ को शोकॉज नोटिस जारी किया। निरीक्षण के दौरान कचरा वाहन के ड्राइवर व हेल्पर द्वारा घरों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग नहीं लेने पर इको ग्रीन कंपनी के इन कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए गए।

MP: पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, PHQ ने जारी किए ये निर्देश, ऐसे मिलेगा लाभ

भिंड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद शुभम शर्मा के प्रतिवेदन पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालनपुर में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य फोदल सिंह कुशवाह के खिलाफ नोटिस जारी किया है। आगामी 24 घंटे में कलेक्टर कक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।वही CMHO डॉ. यूपीएस कुशवाह ने स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र (डिलीवरी पाइंट) में औचक निरीक्षण के दौरान काम में लापरवाही बरतने पर संविदा एएनएम आभा भदौरिया एवं पूजा यादव को नोटिस जारी किए गए हैं। इस दौरान एएनएम पूजा तो उपस्थित मिली लेकिन आभा नाइट ड्यूटी कर बच्चों की पुस्तकें लेने गई थीं।

सीहोर में मध्य क्षेत्र मध्य प्रदेश बिजली वितरण कंपनी में फोटो मीटर रीडिंग कार्य सत्यापन में लापरवाही पर 3 जूनियर इंजीनियरों श्यामपुर क्षेत्र के खजूरी कलां डीसी पर पदस्थ जेई विवेक यादव, ग्राम दीवडिया डीसी के जेई मनीष मद्राज और मेहतवाड़ा डीसी पर पदस्थ कनिष्ठ अभियंता सुदीप बड़ोले को सस्पेंड कर दिया गया है, 6 को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

योजना अधिकारी-पटवारी निलंबित

शिवपुरी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक विद्यालय राम खेड़ी के बंद मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने योजना अधिकारी रोहिणी अवस्थी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खनियाधाना रखा गया है।पिछोर तहसील के ग्राम हिनौतिया दाखिली के पटवारी ने भू-लेख पोर्टल पर एक जमीन दूसरी महिला के नाम दर्ज करने और फिर सक्षम अधिकारी से कोई अनुमति लिए बगैर सुधार करने के लिए राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी करने पर शिवपुरी कलेक्टर ने पटवारी लालाराम आदिवासी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख कार्यालय शिवपुरी अटैच कर दिया है।

14 सहकारी संस्थाओं को नोटिस

बड़वानी सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं सुरेश सांवले ने जिले की 14 सहकारी संस्थाओं लव कुश साख सहकारी संस्था मर्यादित राजपुर, बंकिम साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, कनक साख सहकारी संस्था मर्यादित भातकी, तुलसी साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, वैष्णवी साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, सांवरिया सेठ साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, फल साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, मां रेवा साख सहकारी संस्था मर्यादित अंजड, तिरुपति साख सहकारी संस्था मर्यादित अंजड़, विश्वास साख सहकारी संस्था मर्यादित ठीकरी, हनुमंता साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, श्रद्धा साख सहकारी संस्था मर्यादित पाटी, ख्वाजा नायक आजिविका बीज उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित सेकड़ मोहाली, मॉ बिजासनी महिला उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित राजपुर को मध्यप्रदेश सहकारी समितियां अधिनियम के तहत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है और एक माह में जवाब मांगा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News