MP Board : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 1 मार्च से परीक्षा, ये रहेंगे नियम, ऐसी रहेगी पूरी व्यवस्था, उत्तरपुस्तिका में बारकोड

MP Board

MP Board MPBSE 2023 : मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। 1 मार्च 2023 से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होगी, इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। प्रदेशभर में 3 हजार 800 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाओं में इस साल करीब 18 लाख 22 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।खास बात ये है कि पिछले साल के मुकाबले 94 हजार 422 अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

प्रदेश भर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 3099 सरकारी व 753 निजी स्कूलों में हैं। इसमें 618 संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में 324 अति संवेदनशील और 294 संवेदनशील केंद्र हैं। इन केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे और मंडल मुख्यालय से निगरानी होगी। इसमें भोपाल के 103 परीक्षा केंद्रों में से 50 सरकारी व 53 निजी स्कूल, इंदौर के 149 में से 64 सरकारी और 85 निजी स्कूल ,जबलपुर के 101 में से 61 सरकारी व 40 निजी स्कूल और ग्वालियर में 92 में से 36 सरकारी और 56 निजी स्कूलों में केंद्र बनाया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)