भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में अब बच्चों के स्कूलों को खोलने (MP School Reopen) पर भी सहमति बन गई है। इसी बीच मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचनालय ने प्रदेश के स्कूलों में MP Board 9वीं-12वीं छात्रों के लिए त्रैमासिक परीक्षा की संशोधित समय सारणी (time table) घोषित की है। टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र (question paper) 21 सितंबर से उपलब्ध कराए जाएंगे।
मध्य प्रदेश MP Board हाई स्कूल त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से किया जाएगा। जो 1 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 9वीं-12वीं के त्रैमासिक परीक्षा प्रातः 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं परीक्षा का समय 2:30 घंटे रखा गया है।
Read More: देश में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, कई राज्य सहित MP में हाई अलर्ट, PHQ ने दिए यह निर्देश!
बता दें कि इससे पहले शिवराज सरकार (shivraj government) ने बड़ा फैसला लेते हुए मध्य प्रदेश में 1 से 12वीं तक की सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। इस दौरान 20 सितंबर से एक बार फिर से स्कूलों को खोला जाएगा। इस मामले में सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल 20 सितंबर से खोले जाएंगे। वही कोरोना संबंधित गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले 10वीं-12वीं के कक्षाओं को खोला गया था। जिसके बाद 9वीं से 12वीं तक की कक्षा को संचालित करने की सहमति शिवराज सरकार ने दी थी। वहीं तीसरे चरण के दौरान मध्य प्रदेश में 6वीं से 8वीं तक के स्कूलों को 50% क्षमता के साथ खोलने पर सहमति बनी थी। अब राज्य में बड़ा फैसला लेते हुए 20 सितंबर से 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। वही स्कूल आने से पहले शिक्षकों को वैक्सीन लेना अनिवार्य होगा। बिना वैक्सीन लिए शिक्षक स्कूल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
संशोधित टाइम टेबल