MP Board: शासकीय विद्यालयों में 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश, 10वीं-12वीं को भी राहत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने छात्रों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत  13 जून तक शासकीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश में कक्षा 1 से 8 वीं तक के शासकीय एवं अनुदान प्राप्त समस्त विद्यालयों (MP Board) के लिए 15 अप्रैल से 13 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

MP Board : 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जून तक टली!, 1 से 8वीं के स्कूल 15 जून तक हो सकते है बंद

वहीं शासकीय विद्यालयों (Government School) में कक्षा 10वीं एवं 12वीं (MP Board) के छात्रावास के विद्यार्थी प्री बोर्ड परीक्षा (Pre Board Exam 2021) की अपनी उत्तर पुस्तिकाएं अपने घर के निकट शाला में जमा कर सकेंगे।स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह (School Education Minister Inder Singh) ने बताया कि प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय छात्रावासों को कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के कारण आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं।

MP

कोरोना कर्फ्यू के बीच किसानों को लेकर बड़ा फैसला-मप्र में जारी रहेगा उपार्जन कार्य

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध सभी जिलों के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं प्राचार्य को दिशा निर्देश जारी किए गए है। कक्षा 1 से 8वीं तक की शालाओं में कार्यरत सभी शासकीय शिक्षक (Government Teacher) ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer vacation) के दौरान बोर्ड परीक्षाओं (MP Board Exam 2021) के पूर्ण होने तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड परीक्षाएँ संबंधित बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) , CBSE, ICSE इत्यादि के निर्देश के अनुसार ही आयोजित होंगी।

इसके साथ ही अशासकीय विद्यालयों (Private School) में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं का भौतिक संचालन 30 अप्रैल 2021 तक नहीं किया जाएगा। इन कक्षाओं का ऑनलाइन शिक्षण (Online Classes) कार्य जारी रह सकेगा।  प्रदेश में सभी शासकीय एवं अशासकीय छात्रावासों को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है। वर्तमान कोरोना महामारी की परिस्थिति और विद्यालयीन छात्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध सभी जिला कलेक्टर(Collector), जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं प्राचार्य को दिशा-निर्देश जारी किए गए है। कक्षा पहली से आठवीं तक की शालाओं में कार्यरत सभी शासकीय शिक्षक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बोर्ड परीक्षाओं के पूर्ण होने तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। बोर्ड परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षण या अन्य शासकीय कार्य के लिए ड्यूटी लगाए जाने पर आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे।

 

 

MP Board

mp board

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News