MP उपचुनाव : कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश महासचिव डॉ एनपी पटेल BJP में शामिल

Pooja Khodani
Published on -
bjp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by-election) का ऐलान हो चुका है, 3 को मतदान और 10 को परिणाम आएंगे। लेकिन इसके पहले प्रदेश में दल-बदलने का सिलसिला जारी है। चुनावी सरगर्मियों के बीच राजनैतिक दल एक दूसरे के कद्दावर नेताओं को तोड़ अपने पाले में शामिल करने में जुटे है। अब BJP ने कांग्रेस (Congress) को एक और बड़ा झटका दिया है। प्रदेश महाचिव डाॅ एनपी पटेल (Dr. NP Patel) को कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है।

 यह भी पढ़े…कांग्रेस को तिहरा झटका, तीन बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी, भाजपा के कार्यक्रम में ली सदस्यता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने डॉ. एनपी पटेल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। एनपी पटेल के साथ कुशवाहा समाज के कई कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।वही उपचुनावों के मतदान से पहले पटेल का बीजेपी में शामिल होना बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है, क्योंकि डाॅ एनपी पटेल कुशवाहा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने से सियासी गलियारों में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)