MP College: अतिथि विद्वानों को बड़ी राहत, उच्च शिक्षा विभाग ने दिए ये निर्देश, नहीं लगेगी ड्यूटी

Pooja Khodani
Published on -
teacher employees 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि विद्वानों को बड़ी राहत दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि विद्वानों की परीक्षा में ड्यूटी को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।इसके तहत स्नातक परीक्षाओं में अतिथि विद्वानों की अन्य महाविद्यालयों में परीक्षा ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इस संबंध में प्राचार्यो के अलावा सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों को भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

कर्मचारियों को फिर मिलने वाली है गुड न्यूज! सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानें क्या है नई अपडेट

दरअसल, इन दिनों मध्य प्रदेश के कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही है और प्रायोगिक कक्षाएं एवं अन्य शैक्षणिक कार्य हो कार्य हो रहा है, जिसे समय पर पूर्ण किया जाना है। वही अतिथि विद्वानों द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय सेमेस्टर और चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं भी संचालित की जा रही है, ऐसे में उनकी अन्य परीक्षाओं या कॉलेजों में ड्यूटी लगाने से काम में रुकावट या डिस्टरबेंस हो सकता है।

IMD Alert: 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, 11 राज्यों में बारिश की चेतावनी, 10 राज्यों में लू का अलर्ट

उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश देते हुए कहा कि अतिथि विद्वानों को आतंरिक मूल्यांकन के अलावा फील्ड प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप, शिक्षुता, सामाजिक जुड़ाव और सेवा कार्य भी समय सीमा में पूरा करना है, ऐसे में परीक्षा ड्यूटी अन्य कालेजों में न लगाई जाए।परीक्षाओं के दौरान सरकारी और निजी कालेजों को अतिथि विद्वानों की परीक्षा ड्यूटी अन्य कॉलेजों में नहीं लगाने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग ने दिए है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News