भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP College) के कॉलेज छात्रों (College Studnet) के लिए बड़ी खबर है। जो छात्र कोरोना के कारण परीक्षा नहीं दे पाएं है, उनके लिए एक और सुनहरा मौका है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ओपन बुक के माध्यम से विशेष परीक्षा आयोजित करवाने जा रहा है। इसकी जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर दी है।
पीएम मोदी की 3 दिन मंत्रियों के साथ बैठक, तैयारी से आने के निर्देश, इन मुद्दों पर फोकस
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (MP Higher Education Minister Mohan Yadav)ने कहा कि जून-जुलाई में आयोजित ओपन बुक परीक्षा (open book exam) में 18 लाख से अधिक नियमित और निजी अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जो विद्यार्थी इन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, वे अगस्त के अंतिम सप्ताह में होने वाली विशेष परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसका परिणाम भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा।
Transfer : कलेक्टर के बाद श्योपुर एसपी और सीएमओ पर भी गिरी गाज, दोनों हटाए गए
इसको लेकर सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में जल्द प्रक्रिया पूरी की जाएगी। परीक्षा (College Exam) देने के बाद ही छात्र अगली कक्षा व आगे के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे, हालांकि अभी परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग ने सभी को निर्देश दे दिए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही यह जारी कर दिए जाएंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री @DrMohanYadav51 के निर्देश
—
कोरोना के कारण परीक्षा नहीं दे पाए विद्यार्थियों को एक और अवसर
—
अगस्त के अंतिम सप्ताह में उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित होगी। pic.twitter.com/UgR23z4ckX— Higher Education Department, MP (@highereduminmp) August 8, 2021