भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लंबे इंतजार के बाद आखिकार एमपी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर ली है। रेप के आरोप में फरार चल रहे उज्जैन के बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल (Congress MLA Murli Morwal)के बेटे करण मोरवाल को महिला थाना पुलिस ने देर रात मक्सी में गिरफ्तार कर लिया है। करण पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
MP: पटवारी समेत 3 निलंबित, 11 कर्मचारियों को नोटिस, 4 की वेतन वृद्धि रोकी, 1 पर जुर्माना
आपको बता दे कि कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर एक युवती के दुष्कर्म (Rape Case) का आरोप है और वो लंबे समय से फरार चल रहा था ।पुलिस द्वारा कई बार उसे सरेंडर करने को भी कहा गया था, बावजूद इसके वह पेश नहीं हुआ है। बीते दिनों इंदौर पुलिस (Indore Police) ने विधायक के छोटे बेटे शिवम को हिरासत में ले लिया था।वही बेटे करण पर इनामी राशि बढ़ा कर 15 हजार रुपये कर दी थी और शासकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाकार उसे वांटेड घोषित कर दिया था।
VIDEO: मप्र उपचुनाव के बीच उमा भारती का बड़ा बयान- 2024 में लडूंगी चुनाव
इसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और करण मोरवाल पर इनाम 15 से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया। वही विधायक को चेतावनी दी थी कि करण मोरवाल ने अगर 2 दिनों में सरेंडर नहीं किया तो ऐसी कार्रवाई करेंगे जो प्रदेश में नजीर बन जाएगी।