MP Corona: आज फिर 16 नए पॉजिटिव, 7 दिन में 105 केस, CM बोले-सरकार की पूरी तैयारी

Pooja Khodani
Published on -
mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की रफ्तार फिर तेज हो गई है।आज 7 दिसंबर 2021 को 16 नए पॉजिटिव मिले है, जिसके बाद एक्टिव केसों (MP Corona Active Case Today) की संख्या 140  और संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत हो गई है। राहत की खबर ये है कि 13 स्वस्थ होकर घर लौटे और रिकवरी रेट 98% से ज्यादा बना हुआ है। इसमें अकेले इंदौर में 8 पॉजिटिव आए है।

यह भी पढ़े…MP के किसानों को बड़ी राहत, बारिश प्रभावित बाजरा भी MSP पर खरीदेगी सरकार

आज मीडिया को जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 नए केस आए हैं, जबकि 13 लोग स्वस्थ हुए हैं।वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 140 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है और पूरी कोशिश है कि तीसरी लहर को नहीं आने दें।

नए केसों में इंदौर में 8, भोपाल में 6 और जबलपुर में 2 मिले है। भोपाल में 70 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।शहर में अब तक 1 लाख 23 हजार 740 लोगों कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 22 हजार 666 ठीक हो चुके हैं। पिछले 7 दिनों में 109 संक्रमित मिले।वही पिछले 24 घंटे में इंदौर में ओमिक्रॉन की आशंका के बीच कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।वही जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन ऑफ काउंसिल (JTPCL) के सीईओ के बेटे की शादी में आया जर्मन युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद प्रशासन और बारातियों में हड़कंप मच गया है।

Zoom Meeting में बड़ा एक्शन- एक साथ 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश में राज्य सरकार (MP Government) द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी की गई है। जहाँ परस्पर दूरी और मास्क के उपयोग की सावधानियों को सुनिश्चित किया जा रहा है, वहीं वैक्सीनेशन के माध्यम से संपूर्ण आबादी को सुरक्षा चक्र देने का कार्य तत्परता और प्राथमिकता से किया जा रहा है। प्रदेश में पात्र आबादी में से 93% को पहला डोज और 70% को दूसरा डोज लग गया है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को दिसम्बर माह में वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य है। हर हाल में लहर को रोकना है। यदि लहर आ भी जाए तो इससे मुकाबले के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।

7 दिन में 105 नए केस

दिसंबर के आंकड़ों की बात करें तो 1 दिसंबर को 17, 2 दिसंबर 12, 3 दिसंबर को 15, 4 दिसंबर को 18 , 5 दिसंबर को 10 केस, 6 दिसंबर 17 और आज 7 दिसंबर 2021 को को 16 नए केस मिले है। वही नवंबर में भी 300 से ज्यादा केस मिले थे। पिछले 19 दिनों की बात करें तो MP में 288, अकेले भोपाल में 129 और इंदौर में 100 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 266 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 597 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 10 हजार 529 लोगों की जान जा चुकी है।

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News