भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में नवंबर 2021 महीने में कोरोना (MP Corona Update) की रफ्तार बढ़ी हुई है, आए दिन 15-20 केस सामने आ रहे है। 25 नवंबर 2021 को एक बार फिर 14 कोरोना पॉजिटिव मिले है, इसमे इंदौर भोपाल में नए केस भी शामिल है। इसके बाद एक्टिव केसों (MP Corona Active Case) की संख्या 100 पार हो गई है। राहत की खबर ये है कि 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इन आंकड़ों के बाद संक्रमण की दर बढ़कर 0.02 प्रतिशत हो गई है, हालांकि रिकवरी रेट 98.60 फीसदी बना हुआ है।
Bank Holidays 2021: दिसंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम हो सकता है प्रभावित, देखें लिस्ट
कर्मचारियों की सैलरी में फिर होगा बंपर उछाल, बकाए DA एरियर्स पर आई बड़ी अपडेट
पिछले 6 दिन में 89 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल और इंदौर में केस मिले है। इससे पहले कोरोना केसों (MP Corona Active Case Today) की बात करें तो बुधवार 24 नवंबर को 22, मंगलवार 23 नवंबर को 12, सोमावर 22 नवंबर को 13, 21 नवंबर को 17, 20 नवंबर को 11,19 नवंबर को 6, 18 नवंबर को 7, 17 नवंबर को 5, 16 नवंबर को 4, 15 नवंबर को 8, 14 नवंबर को 13, 13 नवंबर को 11 केस, 12 नंवबर को 9 केस, 11 नंवबर को 12 केस, 10 नवंबर को 5 केस, 9 को 9, 8 और 7 नवंबर को 6-6 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे।इसके पहले भी 6 नवंबर तक लगातार 5 से 10 के बीच केस मिले है।