MP Corona: मंत्री-विधायक समेत 7763 पॉजिटिव, जानें जिलों की स्थिति, स्कूल-परीक्षा पर फैसला जल्द!

Pooja Khodani
Published on -
mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में 26 जनवरी 2022 के बाद से कोरोना की रफ्तार धीमी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 7763 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update) मामले  सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केस 67 हजार के पार (MP Corona Active Case) पहुंच गई है।इसमें 1400 पुलिसकर्मी भी शामिल है पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1 की मौत दर्ज की गई है। वर्तमान में संक्रमण दर 11.00% के आसपास और रिकवरी रेट 90.81% बना हुआ है।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द पेंशन की राशि होगी दुगुनी! जानें EPS पर ताजा अपडेट

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडया को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) के प्रयासों के कारण कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर थमने लगी है।पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के 7,763 नए मामले ही आए, जबकि 10,016 लोग रिकवर हुए। वर्तमान में रिकवरी रेट 90.08% है।प्रदेश में अब एक्टिव केस 67,945 (MP Corona Active Case) रह गए हैं, जिसमें 1,418 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

आज 28 जनवरी 2022 को आई रिपोर्ट्स के अनुसार, 7763 नए कोरोना पॉजिटिव में से भोपाल में 1857, इंदौर में 1498, जबलपुर में 650 और ग्वालियर में 282 नए केस और बाकी अन्य जिलों से केस मिले हैं जबलपुर में एक मौत भी रिपोर्ट की गई है। शिवराज कैबिनेट में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (Omprakash Saklecha) और खंडवा की मांधाता विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नारायण पटेल (Narayan Patel) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।

टल सकती है बोर्ड परीक्षाएं

मध्यप्रदेश में 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी, लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए तारीखों को आगे बढ़ाया जा सकता है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी इस बात के संकेत दिए है, हालांकि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही लेंगे।वही मध्य प्रदेश में 31 जनवरी के बाद स्कूल खुले रहेंगे या नहीं, इसका फैसला, साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम ले सकते है।

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News