भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP Corona Update) में दिवाली से पहले आज मंगलवार को फिर बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में 27 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसमें इंदौर में 9, भोपाल में 8 और नरसिंहपुर में 5 नए केस मिले है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 116 हो गई है। वही कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.02% पहुंच गई है। इससे पहले सितंबर में 36 नए केस मिले थे, जिसमें अकेले महू में 30 संक्रमित मिले थे। दीवाली से पहले अचानक बढ़े इन केसों ने सरकार (MP Government) और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
बढ़े हुए DA के बाद कर्मचारियों की सैलरी में आएगा उछाल एरियर का मिलेगा भी लाभ, देखें कैलकुलेशन
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Home Minister Narottam Mishra) ने आज कोरोना के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 नए केस मिले हैं। इंदौर में 9, भोपाल में 8 और नरसिंहपुर में 5 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 116 हैं।कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.02% और रिकवरी रेट लगातार 98.60% बनी हुई है।इससे पहले सोमवार को 8 नए पॉजिटिव सामने आए थे।इसमें भोपाल और इंदौर जैसे बड़े जिलों में लगातार केस देखने को मिल रहे है।
वही हाल ही में इंदौर में 7 मरीजों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का सब वेरिएंट मिलने से हड़कंप मचा हुआ है और आज 9 नए मरीजों ने भी शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। यह दूसरा मौका है जब इतनी बढ़ी संख्या में केस सामने आए है। इसके पहले 24 सितंबर 2021 को 36 नए केस मिले थे, जिसमें इंदौर के महू आर्मी एरिया के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी चिंता जताई थी।
MP: पटवारी समेत 3 निलंबित, 11 कर्मचारियों को नोटिस, 4 की वेतन वृद्धि रोकी, 1 पर जुर्माना
बीते एक हफ्ते के आंकड़ों की बात करें तो 25 अक्टूबर को 8, 24 अक्टूबर को 9, 23 अक्टूबर को 9, 22 अक्टूबर को 11, 21 अक्टूबर को 9, 20 अक्टूबर को 12 , 19 को 9, 18 अक्टूबर को 10 और 17 अक्टूबर को 6 नए केस (MP Corona Case) मिले थे। पिछले 6 दिनों में 60 केस और 19 से 23 अक्टूबर के बीच 10 जिलों में 49 नए पॉजिटिव मिले है।वही 25 अक्टूबर तक पूरे महीने में 190 से ज्यादा केस मिल चुके है। इसमें भोपाल, इंदौर, धार, नरसिंहपुर, सागर और होशंगाबाद जिले भी शामिल है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 27 नए केस मिले हैं। इंदौर में 9, भोपाल में 8 और नरसिंहपुर में 5 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 116 हैं।
कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.02% और रिकवरी रेट लगातार 98.60% बनी हुई है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/mi3u4zvbG3
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) October 26, 2021