भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में तेजी से जारी वैक्सीनेशन अभियान के बावजूद कोरोना (MP Corona Update) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 1 अक्टूबर 2021 को फिर 11 नए केस सामने आए है। इसमें इंदौर-बालाघाट में 3-3, भोपाल-जबलपुर में 2-2 और सागर में एक नया केस मिला है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 124 हो गई है। इसके बाद संक्रमण की दर बढ़कर 0.01 फीसदी पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.60% है।
Navratri 2021: माता की बरसेगी जमकर कृपा, नवरात्री में करें ये आसान से उपाय और मंत्रों का जाप
इसके पहले 30 सितंबर को 12 केस सामने आए थे।राजधानी भोपाल सहित जबलपुर में 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा बालाघाट, राजगढ़, झाबुआ, शहडोल और ग्वालियर में भी केस मिले थे।30 सितंबर तक की बात करें तो प्रदेश में पिछले 7 दिनों में 17 जिलों में 96 नए केस मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 53 केस थे। भोपाल में 18, जबलपुर में 5, अनूपपुर में 4, बड़वानी में 3, शहडोल में 2 पॉजिटिव मिले थे। इसके अलावा शिवपुरी, सागर, छतरपुर, खण्डवा, बालाघाट, धार, राजगढ़, झाबुआ, उमरिया, विदिशा और ग्वालियर में 1-1 संक्रमित मिले थे।
4 लाइसेंस निलंबित, 13 कर्मचारियों को नोटिस, 4 पटवारियों की वेतन वृद्धि रोकी
भारत में कोरोना के आंकड़ों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है, पिछले 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 234 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 25455 स्वस्थ्य हुए।शुक्रवार को भारत में कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख 73 हजार 889 दर्ज किए गए, जो 197 दिनों में सबसे कम है। मार्च में सक्रिय मरीजों की संख्या 2.75 लाख से ऊपर थी।