4 लाइसेंस निलंबित, 13 कर्मचारियों को नोटिस, 4 पटवारियों की वेतन वृद्धि रोकी

mp news suspended

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में लापरवाही पर एक बार फिर बड़ा एक्शन हुआ है। रतलाम में 3 व्यापारियो और कटनी में एक स्टाम्प वेण्डर लाइसेंस निलंबित (License Suspended) कर दिया गया है।वही रतलाम में जनपद सीईओ (CEO), सीधी में प्राचार्य समेत 6 शिक्षकों और धार में 6 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया है।इसके अलावा सिवनी में 4 पटवारियों की वेतन वृद्धि (Patwari’s increment) भी रोकी गई है।

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए काम की खबर, रुकेंगे बिल, अटक सकती है सैलरी

रतलाम में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1968 की धाराओं का उल्लंघन करने के फलस्वरुप मैसर्स सांवरिया किसान बार खाचरौद रोड जनता परिसर जावरा जिला रतलाम,मैसर्स सांवरिया एग्रो एजेंसी भाटी बडौदिया और मैसर्स आर.के. धाकड कृषि सेवा केन्द्र सरवन जिला रतलाम का उर्वरक लाइसेंस आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है। वही कटनी जिला पंजीयक नवमीदास चौकीकर ने एक प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए स्टाम्प वेण्डर प्रीति मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए संबंधित का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)