MP Corona : इंदौर में 618 संक्रमित की पुष्टि, भोपाल में 347 पॉजिटिव, तेजी से बढ़े एक्टिव केस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। तीसरी लहर (third wave) की दस्तक के साथ ही कोरोना का संक्रमण (MP corona) तेजी से फैल रहा है। मध्यप्रदेश में आज 1300 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई है। राजधानी भोपाल में जहां 340 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं इंदौर में यह आंकड़ा बढ़कर 618 पहुंच गया है। पुलिस के जवान सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आ गया। दरअसल राजधानी भोपाल में 28 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा GMC और स्वास्थ्य विभाग के चाय से डॉक्टर की भी रिपोर्ट करना पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा 6 दिन पहले स्वस्थ हुए व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद हमीदिया के मेडिसिन विभाग के एचओडी लोकेंद्र दवे का कहना है कि इम्यून सिस्टम (immune system) कमजोर होने के कारण व्यक्ति दोबारा इन्फेक्शन की चपेट में आ सकता है। कोरोना वायरस के बार-बार हो रहे बदलाव की वजह से शरीर के इम्यून सिस्टम पर बेहद असर पड़ा है। जिससे व्यक्ति के दोबारा संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि उन्होंने दावा किया है कि इस बार जो मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। उनमें लक्षण सामान्य है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi