MP : कोरोना का महा विस्फोट, 24 घंटे में 9603 पॉजिटिव, एक्टिव केस 55000 के पार, इंदौर-भोपाल की हालत गंभीर

Kashish Trivedi
Published on -
mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कोरोना (MP Corona) की रफ़्तार एक बार फिर से तेज हो गई है। दरअसल बीते 24 घंटे में 9000 से अधिक मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 9603 नए मरीजों (positive cases) की पुष्टि हुई। इसके साथ चार मौतें भी रिकॉर्ड की गई है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों (active cases) का संख्या 55000 के पार पहुंच गया है।

कोरोना संक्रमण के आंकड़े की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने बताया कि बीते 24 घंटे में 9603 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिनमें से 121 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 55085 हो गई है। वहीं अब तक कुल 966 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi