विभाग ने जारी किए आदेश, 45 लाख को मिलेगा लाभ, खाते में बढ़कर आएगी राशि, बढ़ाई गई लाभांश की दर

employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) के शिवराज सरकार (Shivraj government) ने एक बार फिर से हितग्राहियों (beneficiaries) को बड़ा तोहफा दिया दरअसल 45 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक (persimmon collector) को इसका लाभ मिलेगा। वन विभाग (forest deprtment) ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक अब तेंदूपत्ता संग्राहक को वर्ष 2022 के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹3000 प्रति मानक बोरा निर्धारित कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल 2022 को वन समिति के सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम शिवराज से तेंदूपत्ता संग्रहण दर बनाए जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2021 तक संग्रहण दर ₹2500 प्रति मानक बोरा थी। जिसे अब ₹500 से बढ़ा दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi