बड़वानी| मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आसान नहीं है| प्रचार के अंतिम समय में जहां दिग्गज नेता मैदान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं, वहीं प्रत्याशियों को जनता की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है| अपने ही क्षेत्र में नेता विरोध के चलते उलटे पाँव दौड़ लगा रहे हैं| ताजा मामला बड़वानी जिले की राजपुर विधानसभा क्षेत्र में सामने आया जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष व राजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बाला बच्चन को विरोध का सामना करना पड़ा, इस दौरान माफ़ करो महाराज हमारा नेता शिवराज के नारे भी लगे| हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है कि यह बीजेपी की साजिश है और बीजेपी के ही लोगों ने नारेबाजी की|
दरअसल, राजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बाला बच्चन गुरुवार को ओझर पहुंचे। जनसम्पर्क के दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा, जिसका एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चन के सामने कुछ लोग ‘माफ करो महाराज हमारा नेता शिवराज’ के नारे लगा रहे हैं। इस तरह की नारेबाजी का कुछ कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव किया। इसके बाद बच्चन अपने काफिले के साथ जनसंपर्क के लिए आगे रवाना हुए। बाला बच्चन ने इसके पीछे बीजेपी की साजिश बताया है। उनका कहना है कि नारा लगाने वाले बीजेपी की कार्यकर्ता थे।
वहीं बच्चन का एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक जनसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधते दिख रहे थे| इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस की जनसंपर्क सभाओं में कुछ लोग शराब पीकर गदर करने आ गए थे, जो प्रतिद्वंद्वी का षड्यंत्र है| भाजपा नेताओं का आरोप है कि बाला बच्चन ने दो दिन पहले एक सभा के दौरान कहा था कि बीजेपी के लोग कपडे़ फाड़ने के अलावा कोई काम नहीं करते, दारू पिलाकर भेजते हैं, केवल दारू कट्टे ही बीजेपी के पास बचे हैं| इस बयान को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है| अब मतदान से पहले क्षेत्र में माहौल गर्माता दिख रहा|
बता दे कि इससे पहले बुधनी में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव को भी विरोध का सामना करना पड़ा था। उनके सामने भी इस तरह के नारे लगे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने ‘माफ़ करो महाराज, हमारा नेता शिवराज के नारे भी लगाए थे|