MP News: ASP समेत 2 सस्पेंड, 15 कर्मचारियों को नोटिस, 3 लाइसेंस निलंबित, 2 पर जुर्माना

Pooja Khodani
Published on -
mp news निलंबित

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में  शासकीय कामं और योजनाओं में लापरवाही पर कार्रवाई का दौर जारी है। अब डिंडौरी में एएसपी और नरसिंहपुर में जिला चिकित्सालय के वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया गया है।वही दमोह के 6 CMO और 7CEO, छिंदवाड़ा में 1 दैनिक वेतनभोगी और 1 भृत्य को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा कटनी में 3 के लाइसेंस निलंबित और अनूपपुर में 2 संचालकों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है।

आगामी चुनाव से पहले MP में BJP महिला मोर्चा के जिलाध्यक्षों की घोषणा, देखें लिस्ट

डिंडोरी में गृह विभाग द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर अभिषेक दीवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दीवान का मुख्यालय कार्यालय पुलिस मुख्यालय भोपाल किया गया है।वही नरसिंहपुर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. अनीता अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय के वार्ड बॉय गुलाब सिंह समदेले को 1 दिसम्बर 2021 को रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में उपस्थित होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में समदेले का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा रहेगा और उन्हें निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)