भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के जिलों में सरकारी कामों में लापरवाही बरतने पर एक के बाद एक अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सिवनी में 3 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। वही श्योपुर में 08 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, 03 शिक्षक समेत 14 और शिवपुरी में 11 संविदा सीएमओ और BLO को नोटिस जारी किया गया है। वही सिवनी में 4 पंचायत उपयंत्री , 5 पंचायत सचिव और 2 पंचायत समन्वयक का वेतन रोकने और काटने का आदेश जारी किया गया है।
Government Jobs: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 92000 तक सैलरी, यहां पढ़े डिटेल्स
सिवनी में ग्राम पंचायत सचिवों की प्रगति अत्यंत न्यून एवं कार्य असंतोषजनक पाये जाने के कारण ग्राम पंचायत सचिव दीपेश कुलस्ते ग्राम पंचायत ब्यौहारी, डुमारीलाल बलारी, ग्राम पंचायत पाटन एवं रजेसिंह ग्राम पंचायत पददीकोना जनपद पंचायत घंसौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) किया गया। बैठक में अनुपस्थित 8 सचिव एवं 7 रोजगार सहायकों के माह नवम्बर 21 के वेतन पर रोक लगाकर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल द्वारा योजनाओं में प्रगति लाने के लिये बार-बार निर्देशित करने के बाद भी योजनाओं में प्रगति नहीं लाने, कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने के कारण जनपद पंचायत के 4 उपयंत्री जयदीप पन्द्रे, जगदीश उइके, अर्जुन उइके एवं दादूराम डहेरिया का माह नवम्बर 2021 का आगामी आदेश तक वेतन रोके जाने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार जनपद पंचायत घंसौर के 5 पंचायत सचिव जिनमें लोटनसिंह कुलेश ग्राम पंचायत मूंडापार, इंदराम झारिया ग्राम पंचायत मोहगांव, श्रवण कुमार बैरागी ग्राम पंचायत सालीवाडा, हेमराज मर्राया ग्राम पंचायत सर्रा एवं कमलेश गुमास्ता ग्राम पंचायत धनवाही को माह नवम्बर 21 का 10 दिवस का अवैतनिक किया गया। पंचायत समन्वय अधिकारी पूरन सिंह उइके एवं सनत जैन कर माह नवम्बर 21 का वेतन आगामी आदेश तक रोका जाने के लिए आदेशित किया गया ।
11 लाख कर्मचारियों के एक और भत्ते पर आई नई अपडेट, सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी, देखें कैलकुलेशन
शिवपुरी एडीएम (Shipuri ADM) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश शुक्ला ने शनिवार को शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के निरीक्षण पर बीएलओ दिलीप शुक्ला के अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मतदान केंद्र दरौनी में बीएलओ द्वारा 11 दिनों में केवल एक फॉर्म भरा गया और फॉर्म 7 गलत भरा गया था। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएलओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि निर्वाचन संबंधी कार्यों में लापरवाही करने वाले BLO के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी BLO गंभीरता से अपना काम करें।
8 आंगनबाडी कार्यकर्ता, 3 शिक्षक और 3 नपा कर्मचारियों को नोटिस
श्योपुर कलेक्टर (Sheopur Collector) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा के निर्देश पर SDM श्योपुर लोकेन्द्र सरल द्वारा मतदान केन्द्रो पर लगाये गये विशेष शिविरों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर 08 आंगनबाडी कार्यकर्ताओ, 03 शिक्षकों तथा 03 नगरपालिका कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है।
SDM सरल द्वारा आज 13 नवम्बर को मतदान केन्द्रो पर आयोजित विशेष शिविरों के निरीक्षण के दौरान आगनबाडी कार्यकर्ता पिस्ता सविता मतदान केन्द्र 192, कु. मनीषा पांचाल मतदान केन्द्र 191, रेखा राठौर मतदान केन्द्र 193, कु. रोशनी वर्मा मतदान केन्द्र 185, दुलारी सुमन मतदान केन्द्र 198, लक्ष्मी कश्यप मतदान केन्द्र 197, सुनीता मतदान केन्द्र 184, अंजू बिसारिया मतदान केन्द्र 170, माध्यमिक शिक्षक प्रेमप्रकाश शर्मा मतदान केन्द्र 195 एवं दीपा माहौर मतदान केन्द्र 171, विज्ञान शिक्षक श्रीलाल माहौर मतदान केन्द्र 172, नगरपालिकाकर्मी कमलेश प्रजापति मतदान केन्द्र 186, विष्णु बाल्मिक मतदान केन्द्र 194 तथा जितेन्द्र राव दैनिक वेतनभोगी नगरपालिका मतदान केन्द्र 162 अनुपस्थित पाये गये। इन सभी BLO को 15 दिन का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
11 संविदा CHO को नोटिस
शिवपुरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Shivpuri CMHO) डॉ पवन जैन ने 11 संविदा CHO को कारण बताओ सूचना पत्रों का स्पष्टीकरण 3 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर 7 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी।
संविदा CHO को जारी नोटिस में खनियांधाना के उपस्वास्थ्य केन्द्र बुकर्रा के संविदा सीएचओ अनूप दिनंकर, उपस्वास्थ्य केन्द्र अहारवानपुर के संविदा सीएचओ गिर्राज बैरवा, उपस्वास्थ्य केन्द्र रही जितेन्द्र सिंह दोहरे, उपस्वास्थ्य केन्द्र गूडर रूकमणि प्रजापति, उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपरा कंचन गोड, उपस्वास्थ्य केन्द्र गजौरा कृपाल सिंह महोबिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र सिलपुरा संविदा सीएचओ नेहा भिंडेवार, उपस्वास्थ्य केन्द्र सिनावलखुर्द रामगोपाल जाटव, उप स्वास्थ्य केन्द्र बुधौनराजापुर राजे कुशवाह, उपस्वास्थ्य केन्द्र दवियाकला के सतेन्द्र बमनिया और उपस्वास्थ्य केन्द्र पिपरोदा उबारी के संविदा CHO सुधीर परिहार शामिल है।