MP: 5 कर्मचारी निलंबित, BLO-CMO समेत 8 को नोटिस, 19 का वेतन काटा, 2 की वेतनवृद्धि रोकी

Pooja Khodani
Published on -
MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शासकीय कामों में लापरवाही पर एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया गया है। अनूपपुर में 3 ANM, 1 तकनीशियन और दमोह में 1 शिक्षक को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। इसके साथ ही अनूपपुर में 2 स्वास्थ्य कर्मियों, दमोह में BLO, रीवा में 4 स्वास्थ्यकर्मी और मुरैना में CMO को नोटिस जारी किया गया है। वही बैतूल मे 2 स्वास्थ्य कर्मियों की वेतन वृद्धि (increment) रोकी गई है। इसके अलावा बैतूल में 2 का 7 दिन और बड़वानी में 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का 7 दिन का मानदेय काटा गया है।

Good News: केंद्र की इस योजना में MP देश में अव्वल, 4 लाख से ज्यादा को मिला लाभ

अनुपपुर में CMHO डॉक्टर SC राय द्वारा 17 नवंबर को कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान मैं ड्यूटी होने के पश्चात भी वैक्सीनेशन सेंटर में अनुपस्थित पाए जाने पर अनुशासनहीनता एवं ड्यूटी के दौरान लापरवाही के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने पर विकासखण्ड अनूपपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र दैखल की ANM ऊषा प्रजापति, विकासखंड जैतहरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र अमगवां में पदस्थ ANM राधा राठौर, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्र नोनघटी में पदस्थ ANM सुधा श्याम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित ANM का मुख्यालय कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

मुरैना में विगत दिवस जनसुनवाई के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी (Morena retired employee) ईरविन रोबर्ट ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मैं सेवानिवृत्त हो चुका हूं, फिर भी मेरा चार्ज लेकर अन्य किसी कर्मचारी को नहीं दिया गया है। इस पर कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने अप्रसन्नता व्यक्त की। इस पर शासकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य डाबर का वेतन रोकन के निर्देश दिये थे। पॉलीटेक्निक के प्राचार्य डाबर ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी रोबर्ट के पेंशन प्रकरण निराकरण के लिये प्रयोगशाला तकनीशियन शशी बिरथरिया को चार्ज लेने के निर्देश दिये थे। किन्तु बिरथरिया द्वारा आदेशों का पालन नहीं किया। इस पर प्रयोगशाला तकनीशियन शशी बिरथरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

MP College: छात्रों के लिए काम की खबर, 22 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, टाइम टेबल जारी

सागर संभाग कमिश्नर (Sagar Divisional Commissioner) मुकेश कुमार शुक्ला ने दमोह जिले के विकासखण्ड हटा के हिनौताकलां की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्यामचरण खिरा को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में स्वेच्छाचारिता, लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत की है। निलंबन अवधि में खिरा का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग सागर संभाग नियत किया गया है। श्री खिरा को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

3 स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस

अनुपपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय द्वारा शासकीय कार्य में उदासीनता बरतने के करण CHO प्रवेश सिंह, ANM हीरामती राठौर, आशा कार्यकर्ता कलावती राठौर हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेन्टर क्योटार, विकासखंड जैतहरी अनूपपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उक्त सभी कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी दी गई है तथा आदेशित किया गया है कि उक्त सभी कर्मचारी खंड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण आगामी 7 कार्य दिवस में कार्यालय CMHO अनूपपुर में उपस्थित होकर दे। स्पष्टीकरण ना देने की दशा में उक्त कर्मचारियों के विरुद्ध एक तरफा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

BLO को कारण बताओ नोटिस

दमोह में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्र 57 हटा के मतदान केन्द्र क्रमांक 187 हरपालपुरा के BLO अंसार अहमद खान प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला हरपालपुर द्वारा नियुक्ति आदेश लेने से इंकार करने से तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पटेरा के प्रतिवेदन पर जिला निर्वाचन अधिकारी एस.कृष्ण चैतन्य के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कारण बतायें कि इस प्रकार की लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के कारण क्यों न आपके विरूद्ध दंडित किये जाने के लिए कार्यवाही की जाये, तत्संबंध में अपना उत्तर नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत किया जाये। समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

CMO को नोटिस

मुरैना में शासन (MP Government) द्वारा 17 नवम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान का आयोजन पूरे जिले में किया गया था। अभियान का लक्ष्य पूर्ण करने के लिये जिले के समस्त जनपद CEO, CMO को दिया था। जिसमें पोरसा CMO अब्दुल गनी को 7 हजार का लक्ष्य दिया था। अब्दुल गनी द्वारा 17 नवम्बर को  द्वितीय चरण में मात्र 585 लोगों को वैक्सीनेशन कराया। जो मात्र 8.36 प्रतिशत रहा। यह स्थिति अब्दुल गनी द्वारा ठीक नहीं की गई। इसे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुये अब्दुल गनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जबाव 3 दिवस के अंदर चाहा गया है। जबाव समय पर प्रस्तुत न होने पर सीएमओ के खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

4 स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस

रीवा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Rewa CMHO) डॉ.बी.एल. मिश्रा के गत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविंदगढ़ एवं सिविल अस्पताल सिरमौर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कर्तव्य स्थल में अनुपस्थित रहने व स्वास्थ्य केन्द्र में कमियां पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविंदगढ़ में पदस्थ बीपीएम ज्ञानेन्द्र पाण्डेय एवं प्रभारी मलेरिया निरीक्षक अनूप मिश्रा एमपीडब्ल्यू को स्वास्थ्य केन्द्र में कमियां मिलने व सिविल अस्पताल सिरमौर में पदस्थ फार्मासिस्ट प्रतिभा दुबे एवं डॉ. हिमांशी अग्रवाल वाण्डेड चिकित्सक को कर्तव्य स्थल में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

2 स्वास्थ्य कर्मियों की वेतन वृद्धि , 2 का 7 दिन का वेतन काटा

बैतूल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही करने पर 4 स्वास्थ्य कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। स्वास्थ्यकर्मियों को दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब समाधानकारक नहीं पाए जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में पदस्थ स्टाफ नर्स त्रिसंध्या दिवड़े की असंचयी प्रभाव से अग्रिम 2 वार्षिक वेतन वृद्धि एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा में पदस्थ ANM हिमांचली धोटे की अग्रिम 1 वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी गई है।वहीं दो का 7 दिवस का वेतन काटा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपट्टन की संविदा स्टाफ नर्स श्रीसुरेखा जावरकर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई की संविदा ANM संविदा यादव का 7-7 दिवस का वेतन काटा गया है।

2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का काटा 7 दिवस का मानदेय

बड़वानी में महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के पाटी परियोजना अधिकारी प्रकाश रंगशाही ने आंगनवाड़ी केन्द्र चिकलकुआंवाड़ी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिना सस्ते एवं आंगनवाड़ी केन्द्र इडरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोमी रावत के माह नवबंर के मानदेय में से 7 दिवस का मानदेय कटौत्री करने के आदेश दिये है। विभागीय जानकारी समय पर प्रदान नही करने, आंगनवाड़ी केन्द्र से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, विभागीय कार्य में लापरवाही एवं कार्यालय प्रमुख के निर्देशों की अवहेलना करने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बीना सस्ते और आंगनवाड़ी केन्द्र इडरी की आंनगवाड़ी कार्यकर्ता रोमी रावत का 7 दिवस का मानदेय काटने के निर्देश दिये गये है।

कलेक्टर ने 15 अधिकारियों का 3 दिवस का वेतन रोका

भिण्ड कलेक्टर द्वारा 15 अधिकारियों को CM Helpline शिकायतों के निराकरण में रुचि नही ले लेने एवं शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नही करने पर 3 दिवस का वेतन रोका जिसमें रामहेत सिंह राजपूत जे.ई. MPEB बरहद, एम.आर. सिद्धकी जे.ई. MPEB ऊमरी, बी. सरकार, जे.ई. MPEB अटेर मनोज श्रीवास्तव जे.ई.MPEB भिण्ड ग्रामीण, मुकेश कुमार बंसल जे.ई. एमपीईबी भिण्ड शहरी, रोहित गुप्ता, जे.ई. MPEB असबार, के.सी. झा, सहायक यंत्री PHE लहार, अजय अष्ठाना, जे.एस.ओ. मेंहगॉंव/गोहद उमेश सिंह भ्दौरिया, BEO भिण्ड, कृष्ण गोपाल शर्मा, BEO अटेर, आलोक इटोरिया, CEO जनपद पंचायत, लहार, श्याम मोहन श्रीवास्तव सीईओ, मेंहगांव संदीप सिंह मौर्य, CDPO मौ एवं गोहद, बीना मिश्रा, CDPO भिण्ड शहरी, रामभान सिंह भदौरिया, CMO, अकोडा शामिल है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News