MP: 5 कर्मचारी निलंबित, BLO-CMO समेत 8 को नोटिस, 19 का वेतन काटा, 2 की वेतनवृद्धि रोकी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शासकीय कामों में लापरवाही पर एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया गया है। अनूपपुर में 3 ANM, 1 तकनीशियन और दमोह में 1 शिक्षक को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। इसके साथ ही अनूपपुर में 2 स्वास्थ्य कर्मियों, दमोह में BLO, रीवा में 4 स्वास्थ्यकर्मी और मुरैना में CMO को नोटिस जारी किया गया है। वही बैतूल मे 2 स्वास्थ्य कर्मियों की वेतन वृद्धि (increment) रोकी गई है। इसके अलावा बैतूल में 2 का 7 दिन और बड़वानी में 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का 7 दिन का मानदेय काटा गया है।

Good News: केंद्र की इस योजना में MP देश में अव्वल, 4 लाख से ज्यादा को मिला लाभ

अनुपपुर में CMHO डॉक्टर SC राय द्वारा 17 नवंबर को कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान मैं ड्यूटी होने के पश्चात भी वैक्सीनेशन सेंटर में अनुपस्थित पाए जाने पर अनुशासनहीनता एवं ड्यूटी के दौरान लापरवाही के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने पर विकासखण्ड अनूपपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र दैखल की ANM ऊषा प्रजापति, विकासखंड जैतहरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र अमगवां में पदस्थ ANM राधा राठौर, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्र नोनघटी में पदस्थ ANM सुधा श्याम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित ANM का मुख्यालय कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)