MP: 7 निलंबित, 24 कर्मचारियों को नोटिस, 3 की सेवा समाप्त,16 का वेतन काटा, 3 पर जुर्माना

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों (MP Employees) पर कार्रवाई की गई है।अशोकनगर में CMO और 2 शिक्षक, भिंड में ​BLO, सहायक शिक्षक और सहायक ग्रेड-दो और मंदसौर CMO को निलंबित कर दिया गया है। वही डिंडौरी में खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, सिवनी में 1 और मुरैना में 12 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा शिवपुरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, छतरपुर में प्रधान और बुरहानपुर में उपयंत्री की सेवा समाप्त कर दी है।अनूपपुर में ​3 पंचायत सचिव पर शास्ति अधिरोपित की गई है। निवाड़ी में ​कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का वेतन रोका और बड़वानी में 15 शिक्षकों का वेतन काटा गया है।

खुशखबरी: अब भोपाल से होकर जाएगी ये स्पेशल ट्रेन, ऐसा रहेगा रुट, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

अशोकनगर कलेक्टर आर उमामहेश्वरी द्वारा जिले में 24 नवंबर 2021 को सरकारी कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने तथा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर 2 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक विद्यालय दियाधरी के प्राथमिक शिक्षक रामस्वरूप योगी एवं सोनू रघुवंशी को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।वही आयुक्‍त ग्‍वालियर संभाग कमिश्‍नर आशीष सक्‍सेना द्वारा नगर पालिका अशोकनगर में पदस्‍थ CMO PK सिंह की अशोभनीयवार्ता का ऑडियो/वीडियो वायरल होने पर तत्‍काल प्रभाव निलंबित (Suspended) किया गया।निलंबन अवधी इनका मुख्‍यालय कार्यालय संयुक्‍त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्‍वालियर रहेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)