भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में केंद्र के समान 28 फीसदी महंगाई भत्ते (DA) के साथ अब अलग अलग विभागों के कर्मचारियों द्वारा नियुक्ति और नियमितिकरण मांगे उठाई जा रही है।इसी कड़ी में आज कृषि संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर आज मंगलवार को कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात की और अपनी मांगों को रखा। मंत्री ने भी जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
MP Weather : मप्र का मौसम फिर बदला, इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (MP Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने अपने निवास कार्यालय पर मंगलवार सुबह कृषि संविदा अधिकारी और कर्मचारी संघ को आश्वस्त किया कि नियुक्ति के समय जारी सेवा शर्तों का क्रियान्वयन कराएँगे। संघ ने मंत्री पटेल को अपनी समस्याओं और मांगों से अवगत कराते हुए उन्हें पूर्ण करने का अनुरोध किया। इस पर पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार (MP Government) कर्मचारी हितैषी है, कर्मचारियों के हित में ही निर्णय लिये जाएँगे।
MP Corona Update: कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में फिर 11 नए केस, इन जिलों ने बढ़ाई चिंता
कमल पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि आज भोपाल निवास पर कृषि संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ (Agricultural Contract Officer Employees Union) ने मुलाकात कर अपनी मांगे रखीं।इस दौरान उन्हें आश्वस्त किया मध्यप्रदेश में एक संवेदनशील और कर्मचारी हितैषी मुख्यमंत्री हैं शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) जी इसलिये आपकी मांगों को लेकर जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी।
आज भोपाल निवास पर कृषि संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ ने मुलाकात कर अपनी मांगे रखीं।
इस दौरान उन्हें आश्वस्त किया मध्यप्रदेश में एक संवेदनशील और कर्मचारी हितैषी मुख्यमंत्री हैं श्री @ChouhanShivraj जी इसलिये आपकी मांगों को लेकर जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी। pic.twitter.com/YmePqigy2D
— Kamal Patel (मोदी का परिवार) (@KamalPatelBJP) September 7, 2021