MP News: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, CMO निलंबित, BMO-ANM और CHO समेत 51 को नोटिस

mp news suspended

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में लापरवाही पर एक्शन का दौर जारी है। आए दिन कर्मचारियों-अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एक तरफ भोपाल में एएनएम, सीएचओ और डॉक्टर समेत 7 को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा गया है।  वही दूसरी तरफ 42 कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी किए गए है।इसके अलावा पदभार ग्रहण ना करने पर चित्रकुट के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। वही मुरैना में भी 2 BMO को नोटिस थमाए गए है।

कर्मचारियों को होली का तोहफा, 7% DA बढ़ा, एरियर भी मिलेगा, मार्च में बढ़कर आएगी सैलरी

राजधानी भोपाल में 27 फरवरी से शुरू हुए पल्स पाेलियो अभियान में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने एएनएम, सीएचओ और डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस दिया है। यह नोटिस गैर हाजिर मिलने के चलते दिया गया है और इसका 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एक महीने बाद इन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं। इन कर्मचारियों में एक स्थायी ANM और बाकी 6 संविदा कर्मचारी हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)