MP News: जननी एक्सप्रेस का संचालन बंद, ये है बड़ा कारण

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कई महीनों से हेल्थ केयर (health care) के तानाशाही पूर्ण रवैया से त्रस्त होकर आखिरकार जननी एक्सप्रेस (janani express) ने बड़ा फैसला लिया है। आगामी दिनों तक मध्य प्रदेश में जननी एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया है। इस मामले में जिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड (Jikitsa Health Care Ltd.) के परियोजना प्रमुख को जननी एक्सप्रेस संचालक संघ ने पत्र लिखा है। भेजे पत्र में जननी एक्सप्रेस संचालक संघ ने कहा कि ईंधन मूल्य में लगातार वृद्धि होती जा रही है। जबकि जननी एक्सप्रेस को लागत मूल्य से कम का भुगतान किया जा रहा है। जिसके बाद प्रदेश में जननी एक्सप्रेस संचालक संघ, जननी एक्सप्रेस सेवा देने में असमर्थ है।

मामले में जननी एक्सप्रेस का कहना है कि भुगतान संबंधी समस्याओं का निराकरण के लिए कई बार लिखित और मौखिक रूप से जिकित्सा केंद्र को सूचित किया गया है। जिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा किसी तरह का ध्यान नहीं दिया गया है। जननी संघ ने आरोप लगाया है कि अनुबंधित नियमों के विपरीत हर महीने उन्हें अतिरिक्त विलंब के साथ भुगतान किया जा रहा है। जिसके बाद संस्था द्वारा निर्मित अनियमितता की वजह से जननी एक्सप्रेस संचालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi