भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP News:- मध्य प्रदेश एक बार फिर वोकल फॉर लोकल की एक मिसाल फिर पेश करने जा रहा है। मुंबई में आयोजित होने वाले एक विशिष्ट फैशन शो में मध्यप्रदेश में बनाई जाने वाली हथकरघा कलाओं को पेश किया जाएगा। बता दें कि हाथकरघा वस्त्र प्रदेश की पारंपरिक धरोहर में से एक है जिसे पूरे देश-विदेश में पहचान दिलाने के लिए मध्य प्रदेश कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग 29 अप्रैल को मुंबई में आयोजित होने वाले इस फैशन शो में पेश करेगी।
यह भी पढ़े… POCO M4 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा, जाने फीचर्स और संभावित कीमत
सूत्रों की माने तो इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हथकरघा धरोहर को रिप्रेजेंट करने के लिए एक मंच मिलेगा। इस दौरान चंदेरी और माहेश्वरी समेत खादी डिजाइंस, सिल्क साड़ियां, बाटी, नंदन और बाग जैसे कपड़ों की वेराइटी को सुंदर और मनमोहक पोशाकों का रूप देकर होम फर्निशिंग करने के बाद एक वाइड प्रोडक्ट लाइन के तौर पर प्रस्तुत की जाएगी। बता दें की हाथ करघा प्रदेश में प्राचीन काल से ही चली आ रही है, जिसे अब मध्यप्रदेश शासन देश-विदेश में भी पहचान दिलाने की तैयारी कर रहा है। चंदेरी, माहेश्वरी और यहाँ की सिल्क साड़ियां पहले से ही पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। लेकिन इस कला को पूरे दुनिया में प्रसिद्धि दिलाने की कोशिश शासन द्वारा की जा रही है।
फैशन शो में नजर आएंगे मध्यप्रदेश के पारंपरिक हाथकरघा वस्त्र.
–
प्रदेश की पारंपरिक हाथकरघा कलाओं को देश-विदेश में पहचान दिलाने के उद्देश्य से @mp_rural द्वारा मुम्बई में 29 अप्रैल 2022 को एक विशिष्ट फैशन शो आयोजित किया जा रहा है। #VocalForLocal #TimesFashionWeek #HandloomTextile pic.twitter.com/GBASSBJfIb— MP MyGov (@MP_MyGov) April 26, 2022